trendingNow12741277
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

सचिन-द्रविड़ के इस ODI रिकॉर्ड को भारतीय बल्लेबाज से खतरा, अगले कुछ घंटों में हो सकता है काम-तमाम

Pratika Rawal: सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के एक रिकॉर्ड को भारतीय बल्लेबाज से खतरा है. वनडे क्रिकेट में इन दोनों के नाम संयुक्त रूप से यह रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ने की दहलीज पर एक युवा भारतीय बल्लेबाज है. अगले कुछ घंटों में इस रिकॉर्ड का काम-तमाम हो सकता है.

सचिन-द्रविड़ के इस ODI रिकॉर्ड को भारतीय बल्लेबाज से खतरा, अगले कुछ घंटों में हो सकता है काम-तमाम
Shivam Upadhyay|Updated: May 03, 2025, 06:45 PM IST
Share

Sachin Tendulkar Rahul Dravid: सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने वनडे फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं. लेकिन उनके एक रिकॉर्ड पर खतरा मंडरा रहा है. वनडे क्रिकेट में इन दोनों के नाम संयुक्त रूप से यह रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे एक युवा भारतीय बल्लेबाज तोड़ने की दहलीज पर है. अगले कुछ घंटों में इस रिकॉर्ड का काम-तमाम हो सकता है. दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज प्रतिका रावल के निशाने पर सचिन-द्रविड़ का यह कीर्तिमान है.

सचिन-द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को खतरा

दरअसल, 24 साल की प्रतिका रावल भारत (पुरुष और महिला क्रिकेट) के लिए लगातार वनडे पारियों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं. वह एक अर्धशतक के साथ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगी, जो संयुक्त रूप से इस पर कब्जा जमाए हुए हैं. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने लगातार 5-5 वनडे पारियों में 50+ स्कोर बनाए. प्रतिका रावल भी लगातार 5 वनडे पारियों में 50+ स्कोर बनाकर उनकी बराबरी कर चुकी हैं.

प्रतिका की पिछली 5 वनडे पारियां 

89 - आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में, जनवरी 2025
67 - आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में, जनवरी 2025
154 - आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में, जनवरी 2025
50 नाबाद - श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में, अप्रैल 2025
78 - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में, अप्रैल 2025

अगले कुछ घंटे में ध्वस्त हो सकता है रिकॉर्ड

दरअसल, श्रीलंका में खेली जा रही महिला वनडे ट्राई सीरीज का चौथा मुकाबला श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले में कुछ घंटे का वक्त रह गया है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह मैच 4 मई को भारतीय समयसुनार सुबह 10 बजे से खेला जाएगा. इसी मुकाबले में प्रतिका की नजरें अर्धशतक जड़कर इतिहास रचने पर होंगी. प्रतिका इसमें कामयाब रहीं तो वह भारत के लिए पुरुष और महिला क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में 50+ स्कोर करने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी.

प्रतिका महिला वनडे में लगातार सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने के मिताली राज के सर्वकालिक रिकॉर्ड (7) के भी करीब पहुंच रही हैं, जो उन्होंने 2017 में बनाया था. पुरुषों के वनडे में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम 1987 में लगातार 9 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Read More
{}{}