trendingNow12582899
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ऋषभ पंत 'STUPID' नहीं... दिग्गज ने कर दिया साबित, आलोचकों के मुंह पर यूं लगाया ताला

Rishabh Pant: ऋषभ पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच आलोचनाओं के घेरे में हैं. सुनील गावस्कर ने मेलबर्न टेस्ट में उन्हें 'STUPID' कहकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने भी पंत की ओर बड़ा इशारा किया. लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने उनकी खूबियां गिनाकर आलोचकों का मुंह बंद किया है.  

Rishabh Pant, India vs Australia
Rishabh Pant, India vs Australia
Kavya Yadav|Updated: Dec 31, 2024, 10:32 PM IST
Share

Rishabh Pant: ऋषभ पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच आलोचनाओं के घेरे में हैं. सुनील गावस्कर ने मेलबर्न टेस्ट में उन्हें 'STUPID' कहकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने भी पंत की ओर बड़ा इशारा किया. लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने उनकी खूबियां गिनाकर आलोचकों का मुंह बंद किया है. उन्होंने पंत का सपोर्ट करते हुए कहा कि सभी का फोकस उनकी असफलताओं पर होना चाहिए ना कि उनके शॉट चयन पर.

गावस्कर ने लगाई थी क्लास

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पंत के शॉट पर नाराजगी जताते हुए कमेंट्री के दौरान उनकी क्लास लगा दी थी. पंत के विकेट से मैच का रुख बदला और टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. मैच में 184 रन की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पंत को लेकर कहा था उन्हें समझने की जरूरत है कि उनसे क्या अपेक्षाएं हैं. दूसरी पारी में पंत कामचलाऊ स्पिनर ट्रेविस हेड की शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हो गए जिसके कारण कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की.

क्या बोले मांजरेकर?

पंत के सपोर्ट में मांजरेकर ने उनका सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'पंत की आलोचना सिर्फ उनकी असफलताओं के लिए की जानी चाहिए, ना कि इस बात के लिए कि वह कैसे असफल होते हैं. टेस्ट मैचों में उनका औसत 42 है और किसी भारतीय द्वारा खेली गई कम से कम तीन बेहतरीन पारियां हैं. 42 टेस्ट मैच में उन्होंने छह शतक और सात बार 90 से अधिक रन बनाए. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो पर्याप्त रन नहीं बना पा रहा और यही इसका सार है.'

ये भी पढ़ें.. 96 गेंद.. 170 रन, ट्रेविस हेड से भी खूंखार बन रहा टीम इंडिया का युवा बल्लेबाज, छक्कों-चौकों की लगाई झड़ी

2-1 से पीछे भारत

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. भारत अब श्रीलंका पर निर्भर रहेगा. यदि श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया को आगामी टेस्ट सीरीज में मात दे देती है तो भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाना है. 

Read More
{}{}