trendingNow12724089
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

बल्ले से बड़ा धमाका... IPL 2025 ने भारत को दिया ये फ्यूचर स्टार, मांजरेकर की बड़ी भविष्यवाणी

वैभव सूर्यवंशी ने IPL में सबसे कम उम्र में खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 20 गेंदों में 34 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिससे सभी चकित रह गए. हालांकि उनकी यह शानदार पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) से दो रन से हार मिली.

बल्ले से बड़ा धमाका... IPL 2025 ने भारत को दिया ये फ्यूचर स्टार, मांजरेकर की बड़ी भविष्यवाणी
Tarun Verma |Updated: Apr 20, 2025, 02:20 PM IST
Share

महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में सबसे कम उम्र में खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 20 गेंदों में 34 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिससे सभी चकित रह गए. हालांकि उनकी यह शानदार पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) से दो रन से हार मिली, लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने एक नया सितारा खोज निकाला है.

IPL 2025 ने भारत को दिया ये फ्यूचर स्टार

संजय मांजरेकर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, 'सोचिए, जब 35-40 की उम्र के माता-पिता टीवी पर एक 14 साल के बच्चे को ऐसा खेलते देखते हैं, तो कितना आश्चर्य होता है. उसके पहले दो छक्के बेहतरीन गेंदों पर आए, और फिर उसने स्पिनरों के खिलाफ बहुत समझदारी दिखाई. जब वह आउट हुआ, तो ऐसा लगा जैसे रो देगा क्योंकि उस उम्र में ऐसा महसूस करना बिल्कुल स्वाभाविक है. राजस्थान रॉयल्स ने उस पर भरोसा किया और उसे ओपनिंग का मौका दिया, यह बहुत बड़ी बात है.'

IPL की शुरुआत ही जबरदस्त अंदाज में की

बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने IPL की शुरुआत ही जबरदस्त अंदाज में की. पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को इनसाइड-आउट शॉट खेलकर छक्का मारा और फिर आवेश खान को सीधा मैदान के बीचों-बीच एक और शानदार छक्का लगाया. उन्होंने तीन और चौके भी लगाए, लेकिन नौवें ओवर में एडन मार्करम की गेंद को पढ़ नहीं पाए और स्टंप हो गए.

14 साल की उम्र में IPL खेलना बड़ी बात

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने वैभव की समझदारी और खेल के प्रति सोच की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'इन 20 गेंदों में वैभव ने सब कुछ दिखा दिया. पहली गेंद पर निडरता, फिर धीरे-धीरे पारी को संभालना. 14 साल की उम्र में इतने बड़े मंच पर खेलना ही बड़ी बात है, और उस पर 30 से अधिक रन बनाना कमाल है. आउट होने के बाद वह बहुत उदास था, लेकिन जिस तरह वह जल्दी ही भावनाओं पर काबू पाकर टीम के साथ वापस आ गया, वह काबिल-ए-तारीफ है. यही बात उसे आगे बहुत आगे ले जाएगी.

संजू सैमसन पेट में खिंचाव के कारण यह मैच नहीं खेल सके

वैभव को यह मौका इसलिए मिला क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन पेट में खिंचाव के कारण यह मैच नहीं खेल सके. राजस्थान रॉयल्स के स्पिन कोच साईराज बहुतुले ने कहा, 'वैभव नेट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, उसकी तैयारी भी अच्छी थी. संजू की कमी थी, लेकिन वैभव ने मौका अच्छे से भुनाया. वह बहुत समझदार बच्चा है, और खेल को लेकर उसका रवैया बहुत सकारात्मक है. वह हर दिशा में शॉट खेल सकता है. वह निडर और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. उम्र चाहे कम हो, लेकिन उसका खेलने का अंदाज बहुत दमदार है. वह बस गेंद देखता है और मारने का मन बना लेता है. यही उसकी ताकत है.

Read More
{}{}