Sanju Samson Statement: प्लेऑफ से पहले आईपीएल 2024 की काया पलट चुकी है. शुरुआत में जिस टीम की बादशाहत थी वो हार की बेड़ियों में बंध चुकी है. जबकि जो टीम 10वें नंबर पर थी वो जीत का पंच लगा चुकी है. आप समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं राजस्थान और आरसीबी. भले ही राजस्थान की टीम को प्लेऑफ का टिकट मिल गया है लेकिन टीम पटरी से उतरी चुकी है. इस बात का अंदाजा पंजाब के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार से लगाया जा सकता है. लगातार चौथी हार के बाद कप्तान संजू सैमसन भी टेंशन में नजर आए.
क्या बोले संजू सैमसन?
पंजाब से करारी शिकस्त झेलने के बाद संजू सैमसन ने कहा, 'हमें कुछ और रनों की जरूरत थी. मुझे लगता है कि हम 10-15 रन कम रह गये. यह 160 स्कोर तक का विकेट था. हम आसानी से 160 से अधिक का स्कोर हासिल कर सकते थे. लेकिन हम हार गए. एक और गेंदबाजी विकल्प होता तो अच्छा होता. मैं पांच गेंदबाजों का आदी हो रहा हूं. हमें आराम से बैठना होगा और स्वीकार करना होगा कि हम असफलताओं से गुजर रहे हैं, लगातार चार गेम हार चुके हैं. यह पता लगाना होगा कि एक टीम के रूप में हमारे लिए क्या काम नहीं कर रहा है.
हमारी टीम में बहुत मैच विनर हैं- संजू सैमसन
सैमसन ने आगे कहा, 'किसी को आगे आने की जरूरत है, हमारी टीम में बहुत सारे मैच विजेता हैं. यही वह समय है जब हमें खेल दिखाने की जरूरत है. हमें और अधिक रन बनाने होंगे. हमने सोचा कि 160-170 अच्छा स्कोर होगा. हम इस सीजन में ऐसे विकेटों पर खेलने के आदी नहीं हैं जहां 200 से अधिक का स्कोर आसानी से बन रहा हो. हमें आज स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहिए था और पार्टनरशिप बनानी थीं. उम्मीद है आने वाले गेम्स में परिणाम हमारे पक्ष में होगा.'
सैम करन ने छीनी जीत
पंजाब के खिलाफ संजू सैमसन ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. यह टीम के पक्ष में नहीं गया. यशस्वी जायसवाल (4), संजू सैमसन (18) और टॉम कॉल्हर (18) फ्लॉप साबित हुए. हालांकि, रियान पराग ने 48 रन की बहुमूल्य पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम स्कोरबोर्ड पर 148 रन लगाने में कामयाब हुई. पंजाब के कप्तान सैम करन ने 2 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद बल्लेबाजी में राजस्थान ने शानदार शुरुआत की, लेकिन सैम करन ने खूंटा गाड़ लिया. उन्होंने 41 गेंद में 63 रन की मैच विनिंग पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. पंजाब ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.