trendingNow12612736
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: 4, 4, 6, 4, 4... सैमसन ने उधेड़ी वर्ल्ड क्लास बॉलर की बखिया, दुनिया को फिर दिखाया रौद्र रूप

पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर करने आए स्टार पेसर गस एटकिंसन की 5 गेंदों को संजू सैमसन बाउंड्री के पार भेजा. चौके के साथ सैमसन ने ओवर की शुरुआत की और इसके साथ ही ओवर खत्म भी हुआ.

IND vs ENG: 4, 4, 6, 4, 4... सैमसन ने उधेड़ी वर्ल्ड क्लास बॉलर की बखिया, दुनिया को फिर दिखाया रौद्र रूप
Shivam Upadhyay|Updated: Jan 22, 2025, 10:31 PM IST
Share

Sanju Samson 22 Runs Video: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में संजू सैमसन से विस्फोटक बैटिंग देखने को मिली. वह 26 रन बनाकर आउट जरूर हो गए, लेकिन इस छोटी पारी में दुनिया ने उनका एक बार फिर विस्फोटक रूप देखा. सैमसन ने एक वर्ल्ड क्लास बॉलर की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस बॉलर के ओवर में सैमसन ने चौकों की झड़ी लगाते हुए कुल 22 रन बटोर लिए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर है.

एटकिंसन के पीछे पड़े सैमसन

133 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरे भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन. सैमसन ने पहले ओवर में धैर्य दिखाया और आखिरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी. कप्तान बटलर ने दूसरा ओवर गस एटकिंसन को थमाया, जिसका सैमसन ने पहली ही गेंद से भरपूर फायदा उठाते हुए 22 रन लूट लिए. शुरुआती दो गेंद चौके के लिए भेजीं. तीसरी गेंद डॉट रही. चौथी गेंद पर छक्के के लिए उड़ा दिया. आखिरी दो गेंदों पर दो चौके लगाकर सैमसन ने ओवर खत्म किया.

बड़ी पारी नहीं खेल पाए

अच्छी शुरुआत के बाद संजू सैमसन बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए. उन्होंने 20 गेंदों में 26 रन बनाए और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर गस एटकिंसन को कैच थमा बैठे. इससे पहले उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए एक कैच पकड़ा और एक स्टंपिंग भी की. इंग्लैंड का आखिरी विकेट रनआउट के रूप में गिरा, जिसके थ्रो विकेट के पीछे से सैमसन ने ही किया.

अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी

अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 34 गेंदों में 79 रन ठोक दिए. 232 क घातक स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए इस 24 साल के बल्लेबाज ने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के जमाए. उनकी इस तूफानी पारी की चपेट में आए गस एटकिंसन, मार्क वुड और आदिल राशिद, जिन्होंने 10 से ऊपर की इकॉनमी रेट से रन लुटाए. हालांकि, अभिषेक की पारी पर विराम राशिद ने ही लगाया, जब उन्हें हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया.

Read More
{}{}