trendingNow12516243
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs SA: चौके-छक्के और रिकॉर्ड्स का अंबार, फिर टूट पड़े संजू सैमसन, अफ्रीकी गेंदबाजों के जख्म पर ठोकी कील

Sanju Samson Century: भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में कोई एक नाम चर्चा में है वो हैं संजू सैमसन, जिन्होंने इस सीरीज में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा दिया है. फिर बात चाहे शतक के रिकॉर्ड की हो या फिर डक आउट के रिकॉर्ड की. पिछले दो मैच में 0 पर आउट होने वाले संजू सैमसन एक बार फिर साउथ अफ्रीका पर टूट पड़े हैं. उन्होंने आखिरी टी20 मैच में शतक ठोक साउथ अफ्रीका के जख्म फिर से हरे कर दिए हैं.   

Sanju Samson
Sanju Samson
Kavya Yadav|Updated: Nov 15, 2024, 10:31 PM IST
Share

Sanju Samson Century: भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में कोई एक नाम चर्चा में है वो हैं संजू सैमसन, जिन्होंने इस सीरीज में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा दिया है. फिर बात चाहे शतक के रिकॉर्ड की हो या फिर डक आउट के रिकॉर्ड की. पिछले दो मैच में 0 पर आउट होने वाले संजू सैमसन एक बार फिर साउथ अफ्रीका पर टूट पड़े हैं. उन्होंने आखिरी टी20 मैच में शतक ठोक साउथ अफ्रीका के जख्म पर कील ठोक दी है. सेंचुरियन में उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया. 

संजू ने किया खिलवाड़ 

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 4 मैच की इस सीरीज में पहली बार टॉस जीता और बैटिंग का फैसला किया. इस मैच में अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यान्सन उन्हें आउट करने में कामयाब नहीं हुए. अगले ही ओवर से सैमसन ने मेजबानों के साथ खिलवाड़ कर दिया. एक तरफ से सैमसन ने छक्कों की बौछार की तो दूसरी तरफ से तिलक वर्मा ने भी अफ्रीकी टीम की बखिया उधेड़ दी. सैमसन का इस सीरीज में दूसरा शतक है, उन्होंने 51 गेंद में सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 109 रन की पारी में 9 छक्कों और 6 चौके जमाए.

तिलक वर्मा ने ठोकी लगातार दूसरी सेंचुरी

संजू सैमसन के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे तिलक का ताबड़तोड़ अंदाज बरकरार रहा. उन्होंने 3 दिन में ही संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. महज 22 साल के तिलक वर्मा टी20 में लगातार दो सेंचुरी ठोकने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. तिलक ने 255 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 120 रन की नाबाद पारी खेली. तिलक ने 10 छक्के और 9 चौके जमाए और टीम के स्कोर को 283 रन तक पहुंचा दिया. 

अफ्रीकी गेंदबाजों पर लगे धब्बे

तिलक और सैमसन ने रिकॉर्ड्स बनाकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा डाली है. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर गंदे दाग लगे. एडेन मारक्रम ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिनमें से सभी की बुरी तरह धुनाई देखने को मिली. भारत ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया है. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन ठोक डाले थे. 

Read More
{}{}