trendingNow12773471
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'न तो BGT में खिलाया और न ही...,' सरफराज खान को बाहर करने पर पूर्व क्रिकेटर ने निकाली भड़ास, टीम मैनेजमेंट को लताड़ा

India Squad vs England: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. 20 जून को दोनों टीमें पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी. दौरे पर युवा शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे.

'न तो BGT में खिलाया और न ही...,' सरफराज खान को बाहर करने पर पूर्व क्रिकेटर ने निकाली भड़ास, टीम मैनेजमेंट को लताड़ा
Rohit Raj|Updated: May 26, 2025, 10:05 AM IST
Share

India Squad vs England: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. 20 जून को दोनों टीमें पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी. दौरे पर युवा शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उन्हें टीम की कमान मिली है. इस टीम में सरफराज खान का चयन नहीं हुआ. इस बल्लेबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें पांचों टेस्ट में से किसी में भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू

इंग्लैंड दौरे के लिए सरफराज खान को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस पर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने सरफराज को असफल होने का मौका दिए बिना ही टीम से बाहर कर दिया. इस बल्लेबाज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में डेब्यू किया था. उन्होंने 6 मुकाबलों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. सरफराज के नाम एक शतक भी है.

ये भी पढ़ें: भारत के 5 स्टार जो कभी इंग्लैंड में टेस्ट शतक नहीं लगा पाए, लिस्ट में एक से बढ़कर एक दिग्गज

आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ''सरफराज खान टीम का हिस्सा नहीं हैं. आपको निश्चित रूप से लड़के के लिए बुरा महसूस करना होगा. उन्हें देखकर आप कह रहे हैं कि शायद वह रन नहीं बना पाएंगे, लेकिन वह असफल नहीं हुए हैं. न तो आपने उन्हें बीजीटी में खिलाया और न ही आपने उन्हें यहां टीम में रखा है. आपने बच्चे का भविष्य बिना असफल होने का मौका दिए ही खत्म कर दिया. हालांकि, वह इंडिया ए टीम का भी हिस्सा हैं. तो साइड मैचों में रन बनाएं और दिखाएं कि वे जो कर रहे हैं वह गलत है. दिखाएं कि आप इंग्लैंड में भी रन बना सकते हैं. अब यह वास्तव में आपके ऊपर है कि आप उस बात को साबित करें.''

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारतीय टेस्ट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, इन 5 दिग्गजों को बाहर कर चौंकाया

नायर को आकाश का मैसेज

इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने सात साल के अंतराल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में करुण नायर के चयन पर भी बात की. उन्होंने कहा, ''भारतीय क्रिकेट ने करुण नायर को एक और मौका दिया है. वह टीम का हिस्सा हैं. समय ही बताएगा कि उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं. वह इंडिया ए टीम का भी हिस्सा होंगे. रन बनाएं और प्लेइंग-11 में शामिल होने के लिए एक ठोस दावा पेश करें.''

Read More
{}{}