trendingNow12783547
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'तेरी शादी में नाचूंगा..' रिंकू सिंह की शादी में जाएंगे शाहरुख खान? पहले ही कर चुके हैं प्रॉमिस

Rinku Singh: टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह इन दिनों सुर्खियों में आ चुके हैं. रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में भले ही खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन अपनी शादी के चलते चर्चा में हैं. रिंकू सिंह की शादी की तारीख तय हो चुकी है. जिसके बाद सभी को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का एक वादा याद आ रहा है.
 

Rinku Singh
Rinku Singh
Kavya Yadav|Updated: Jun 02, 2025, 05:00 PM IST
Share

Rinku Singh: टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह इन दिनों सुर्खियों में आ चुके हैं. रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में भले ही खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन अपनी शादी के चलते चर्चा में हैं. रिंकू सिंह की शादी की तारीख तय हो चुकी है. जिसके बाद सभी को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का एक वादा याद आ रहा है. किंग खान ने रिंकू से ये वादा आईपीएल 2023 में किया था, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

कब है रिंकू सिंह की शादी? 

इस साल की शुरुआत में रिंकू सिंह का रिश्ता समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ तय हो गया था. 8 जून को दोनों की इंगेजमेंट है जबकि 18 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. रिंग सेरेमनी लखनऊ में आयोजित होगी. जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे. रिंकू सिंह शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं. रिंकू के प्रदर्शन से शाहरुख काफी खुश नजर आए थे. उन्होंने रिंकू की शादी में नाचने का वादा किया था. 

ये वीडियो हो रहा वायरल

आईपीएल 2023 में एक मैच के बाद रिंकू सिंह ने शाहरुख खान से की बातचीत का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान ने उनसे कहा कि भले ही वह दूसरों की शादी में जा नहीं पाते हैं, लेकिन रिंकू की शादी में जाकर नाचेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि किंग खान रिंकू से किया यह वादा निभाते हैं या नहीं. फिलहाल रिंकू की शादी के लिए वेन्यू नहीं आाया है. 

ये भी पढ़ें... एक और संन्यास... रोहित-विराट की तरह इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई, कहा- यह मेरे लिए दुख का दिन है..

रिंकू के लगातार 5 छक्के

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर विश्वभर में अपना डंका बजा दिया था. रिंकू की धुआंधार पारी के चलते उनपर हर कोई फिदा था. उस दौरान ही शाहरुख खान ने उनसे शादी में नाचने का वादा कर दिया था. रिंकू सिंह का टीम इंडिया में डेब्यू भी किया और उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. 

Read More
{}{}