Shah Rukh Khan KKR IPl 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च यानी आज शाम से हो रहा वाला है. ईडन गार्डन्स में ओपनिंग सेरेमनी के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की टीम इस बार काफी बदली है. आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे के हाथों में टीम की कमान है. टीम के ओपनिंग मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान कोलकाता पहुंचे और खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देकर मोटिवेट किया.
'किंग खान' ने किया KKR को मोटिवेट
बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान ने आईपीएल 2025 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनिंग मैच से पहले अपनी टीम के खिलाड़ियों को छोटा सा मोटिवेशनल स्पीच दिया. उन्होंने खिलाड़ियों को 'खुश और स्वस्थ' रहने की शुभकामना भी दी. KKR के उनका एक वीडियो अपने 'एक्स' अकाउंट पर शेयर किया है.
शाहरुख ने बढ़ाया टीम का मनोबल
शाहरुख ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, 'गॉड ब्लेस यू. कृपया स्वस्थ रहें, खुश रहें और उनका ख्याल रखने के लिए चंदू सर, आपका धन्यवाद. नए सदस्यों का स्वागत है. हमारे साथ जुड़ने और कप्तान बनने के लिए अजिंक्य (रहाणे), आपका धन्यवाद. गॉड ब्लेस यू और मुझे उम्मीद है कि आपको यहां एक अच्छा घर मिलेगा और आप हम सभी के साथ अच्छा खेलेंगे.' RCB के खिलाफ मुकाबले को लेकर शाहरुख ने कहा, 'आपकी शाम अच्छी हो, अच्छा मैच हो और स्वस्थ रहें.'
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 22, 2025
ओपनिंग सेरेमनी ने परफॉर्म करेंगे शाहरुख
शाहरुख खान शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता पहुंचे. सफेद टी-शर्ट और ग्रे वेस्टकोट पहने शाहरुख को कोलकाता एयरपोर्ट पर फैंस का अभिवादन करते हुए देखा गया. बता दें कि वह आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी ने परफॉर्म करते नजर आएंगे. समारोह शाम 6 बजे ईडन गार्डन में शुरू होगा, जिसमें शाहरुख खान एक मोनोलॉग के साथ इसकी शुरुआत करेंगे. इसके बाद मेगा सेलिब्रेशन की स्टार्ट होगा. शाहरुख के अलावा सिंगर श्रेया घोषाल, रैपर करण औजला और एस्क्ट्रेस दिशा पटानी भी अपने परफॉरमेंस से समां बांधेंगे.