trendingNow12724356
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

मुंह दिखाने लायक नहीं रहा पाकिस्तान...कोच को नहीं दिए पैसे, दिग्गज क्रिकेटर ने लगाए बड़े आरोप

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और विवादों का रिश्ता गहरा है. पीसीबी अब एक नए विवाद में फंस गया है. पूर्व पाकिस्तानी टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने सनसनीखेज खुलासा किया है.

मुंह दिखाने लायक नहीं रहा पाकिस्तान...कोच को नहीं दिए पैसे, दिग्गज क्रिकेटर ने लगाए बड़े आरोप
Rohit Raj|Updated: Apr 20, 2025, 05:48 PM IST
Share

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और विवादों का रिश्ता गहरा है. पीसीबी अब एक नए विवाद में फंस गया है. पूर्व पाकिस्तानी टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पद से इस्तीफा देने के चार महीने बाद भी उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है. गिलेस्पी के इस खुलासे से क्रिकेट जगत में पीसीबी की थू-थू हो रही है. 

गिलेस्पी ने जताया दुख

एक स्थानीय डिजिटल प्लेटफॉर्म को दिए इंटरव्यू में गिलेस्पी ने भुगतान में देरी पर निराशा व्यक्त की और उम्मीद जताई कि यह मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. वह अप्रैल से दिसंबर 2024 तक पाकिस्तान टेस्ट टीम के मुख्य कोच थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ''यह निराशाजनक है. मैंने पूरी प्रतिबद्धता के साथ भूमिका निभाई और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी भी बकाया राशि लंबित है.'' गिलेस्पी का यह खुलासा पीसीबी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है. यह पाकिस्तान क्रिकेट की छवि को भी धूमिल करता है.

ये भी पढ़ें: ​शुभमन को लगी किसकी बदुआ? गुजरात टाइटंस के कप्तान पर चला BCCI का हंटर, हुआ लाखों का नुकसान

2024 में कोच बने थे गिलेस्पी 

गिलेस्पी ने 2024 की शुरुआत में टेस्ट फॉर्मेट में कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और बाद में सफेद गेंद के कोच गैरी कर्स्टन के 2024 के बीच में अचानक इस्तीफे के बाद उन्हें वनडे टीम की देखरेख का भी काम सौंपा गया था. हालांकि उनका कार्यकाल आंतरिक मुद्दों से भरा रहा, जिसे उन्होंने अपने इस्तीफे के फैसले का कारण बताया. उन्होंने कहा, ''पीसीबी प्रशासन द्वारा एकतरफा निर्णयों की एक सीरीज थी. मोहम्मद रिजवान को बिना किसी सलाह के कप्तान नियुक्त करना कई फैसलों में से एक था जिसने अंततः टीम के सामंजस्य को नुकसान पहुंचाया.''

ये भी पढ़ें: और भाई आ गया स्वाद? हसन अली के दावों की उड़ी धज्जियां, IPL का दीवाना निकला PSL देखने पहुंचा शख्स, फोटो वायरल

पाकिस्तान क्रिकेट की आलोचना

अपने छोटे कार्यकाल पर बात करते हुए गिलेस्पी ने कहा, ''पाकिस्तान क्रिकेट खराब योजना और अप्रत्याशित नेतृत्व के चक्र में फंसा हुआ दिखता है.'' दिसंबर 2024 में गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद को अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका सौंपी गई थी. हालांकि, खराब प्रदर्शनों के बाद पीसीबी ने हाल ही में स्थायी कोच के लिए विज्ञापन दिया है.''

Read More
{}{}