trendingNow12413832
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'हमारे बीच मनमुटाव..' पाकिस्तान की गुटबाजी पर खुला नया राज, शान मसूद ने शोल्डर कंट्रोवर्सी का सच रखा सामने

PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट में बांग्लादेश से मिली हार के बाद लगातार बवाल मचा हुआ है. पहले टेस्ट में हार के बाद ही टीम में चल रही गुटबाजी के मुद्दे को फिर हवा मिल गई थी. इस बीच शान मसूद और शाहीन अफरीदी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद दोनों के बीच खटास के चर्चे थे. लेकिन अब इसका सच सामने आ चुका है.   

Shan Masood and Shaheen Afridi
Shan Masood and Shaheen Afridi
Kavya Yadav|Updated: Sep 03, 2024, 11:44 PM IST
Share

PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट में बांग्लादेश से मिली हार के बाद लगातार बवाल मचा हुआ है. पहले टेस्ट में के बीच ही टीम में चल रही गुटबाजी के मुद्दे को फिर हवा मिल गई थी. इस बीच शान मसूद और शाहीन अफरीदी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद दोनों के बीच खटास के चर्चे थे. लेकिन अब इसका सच सामने आ चुका है. शान मसूद ने बताया कि आखिर क्यों शाहीन अफरीदी ने अपने कंधे से उनका हाथ हटा दिया. 

वीडियो क्यों हुआ था वायरल? 

दरअसल, कई महीनों से जगजाहिर है कि पाकिस्तान टीम दो गुटों में बंट चुकी है. कुछ प्लेयर्स बाबर आजम के साथ हैं तो कुछ शाहीन अफरीदी के साथ. टीम के एकजुट होकर न खेलने का नतीजा हार है, ऐसा हम नहीं बल्कि कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने कहकर प्लेयर्स को लताड़ा है. जब पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट शुरू हुआ तो एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें कप्तान शान मसूद एक तरफ बाबर आजम के कंधे पर हाथ रखते हैं तो दूसरी तरफ शाहीन अफरीदी के कंधे पर. शाहीन अपने कंधे से शान मसूद का हाथ हटा देते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और शाहीन अफरीदी को जमकर लताड़ा गया. 

शान मसूद ने किया खुलासा

शान मसूद ने बांग्लादेश से हार के बाद शोल्डर कंट्रोवर्सी पर खुलासा किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'उस वक्त शाहीन के कंधे में दर्द था. मैंने उसके कंधे पर हाथ रखा हुआ था. इसलिए शाहीन ने मुझे हाथ हटाने के लिए कहा. हमारे बीच कोई तकरार या मनमुटाव नहीं है.'

ये भी पढ़ें..  PAK vs BAN: टीम पर धब्बा लगने बाद पाक कप्तान का छलका दर्द, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा? कहा- मेरे कार्यकाल में..

पाकिस्तान की हार से निराश शान मसूद

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद की कप्तानी में टीम पर ऐतिहासिक हार का दाग लग चुका है. पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों खुद के घर में व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा. शान मसूद इस हार से निराश नजर आए और खुद को इसका दोषी मान लिया. उन्होंने कहा, 'मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं और देश से माफी मांगता हूं. मुझे लगता है कि इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम कैसे सुधार कर सकते हैं और अपनी टीम को आगे ले जा सकते हैं.'

Read More
{}{}