Shane Watson IPL 2025 Winner Prediction: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर है. यह मैच 29 मई को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जाना है. इसकी विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा. हारने वाली टीम एलिमिनेटर मैच की विजेता से दूसरे क्वालिफायर में आमने-सामने होगी. हालांकि, प्लेऑफ मुकाबले शुरू होने से पहले एक वीडियो ने RCB फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी है.
यह वीडियो देखकर झूमने लगे RCB फैंस
दरअसल, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन ने आईपीएल 2025 के विनर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस सीजन का विजेता बताया है और विराट कोहली को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने की बात भी कही. उन्होंने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर RCB के फैंस खुशी से झूम उठे. बता दें कि आरसीबी ने लीग स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ न सिर्फ प्लेऑफ में एंट्री मारी, बल्कि टॉप-2 में जगह पक्की की.
— Shane Watson (@ShaneRWatson33) May 28, 2025
'यह साल RCB का है'
वॉटसन ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, 'आईपीएल 2025 की विजेता आरसीबी होगी, और मैं इसके बारे में लंबे समय से सोच रहा था. मेरे लिए मैन ऑफ द मैच विराट कोहली हैं, महान खिलाड़ी. और यही कारण है. मुझे लगता है कि यह आरसीबी के लिए समय है. टूर्नामेंट के अंत में उनके पास कुछ झटके थे, लेकिन जोश हेजलवुड के प्लेऑफ में वापस आने के साथ, मुझे लगता है कि यह साल उनके लिए है.'
फैंस के रिएक्शन
— Bunty (@HotTake50584305) May 28, 2025
— award Anshuman (@degaon1998) May 29, 2025
— God Elon musk (@godelonmuskk) May 29, 2025
— Shreehari (@shreecreative) May 28, 2025
— Deepak Jha (@deepakdarshil) May 29, 2025
— Ali Hasnain (@ali_speak) May 28, 2025
RCB को पहली ट्रॉफी का इंतजार
RCB को पहली ट्रॉफी का इंतजार है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है, लेकिन यह सच है कि उन्होंने अभी तक कोई भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. यह टीम पर एक कलंक जैसा ही है... खासकर जब टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी रहे हैं.
तीन बार ट्रॉफी जीतने का गंवाया मौका
RCB तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है, लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 2009 में डेक्कन चार्जर्स से उसे 6 रन से हार मिली. 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स से RCB को 58 रन से शिकस्त देकर ट्रॉफी जीतने का सपना तोडा. वहीं, 2016 में फिर आरसीबी खिताब जीतने की दहलीज पर आकर सनराइजर्स हैदराबाद से 8 रन से हार गई. अब आईपीएल 2025 में फिर टीम के पास ट्रॉफी जीतने का मौका है, जिसे आरसीबी हाथ से नहीं जाने देगी. खासकर तब जब टीम बेहतरीन फॉर्म में है.