trendingNow12640950
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

8 मैच.. 396 रन और 30 विकेट! भारत की जर्सी में लौटने को तैयार खूंखार ऑलराउंडर, बल्ले और गेंद से उगल रहा आग

भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे एक खूंखार ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की हुंकार भर ली है. यह मैच विनर ऑलराउंडर आखिरी बार 2023 में भारत के लिए खेलते नजर आया था. उसके बाद से किसी फॉर्मेट की टीम में जगह नहीं मिली है. 

8 मैच.. 396 रन और 30 विकेट! भारत की जर्सी में लौटने को तैयार खूंखार ऑलराउंडर, बल्ले और गेंद से उगल रहा आग
Shivam Upadhyay|Updated: Feb 10, 2025, 10:06 PM IST
Share

भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे एक खूंखार ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की हुंकार भर ली है. यह मैच विनर ऑलराउंडर आखिरी बार 2023 में भारत के लिए खेलते नजर आया था. उसके बाद से किसी फॉर्मेट की टीम में जगह नहीं मिली है. अब घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन कर रहे इस भारत को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल होने वाली टेस्ट सीरीज में जगह मिलने का खुद को दावेदार बताया है.

डॉमेस्टिक क्रिकेट में शानदार फॉर्म

भारत की मौजूदा योजनाओं का हिस्सा नहीं होने के बावजूद तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अपनी संभावनाओं को लेकर आशावादी हैं. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में मुंबई के लिए एक और शानदार प्रदर्शन के बाद जोर देते हुए कहा कि वह 'हमेशा दावेदारी में हैं.' बता दें कि भारत के 2021 के इंग्लैंड दौरे पर अहम भूमिका निभाने वाले 33 साल के शार्दुल मौजूदा घरेलू सत्र में शानदार फॉर्म में हैं. वह बल्ले और गेंद दोनों से ही आग उगल रहे हैं.

8 मैचों में 396 रन और 30 विकेट

शार्दुल ठाकुर मौजूदा रणजी सीजन में मुंबई के 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 8 मैचों की  9 पारियों में अब तक 44.00 के प्रभावशाली औसत से 396 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. गेंद से भी शार्दुल ने प्रभाव डाला है और 21.10 के औसत से 30 विकेट लिए हैं. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन को 6 विकेट लेकर विरोधी टीम के निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया, जिससे मुंबई को पहली पारी में 14 रन की बढ़त हासिल हुई.

भारत के लिए आखिरी बार 2023 में खेला मैच

दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 11वां और पिछला टेस्ट खेलने वाले शार्दुल ने  कहा, 'जब टीम में आपके लिए जगह नहीं होती तो स्वाभाविक रूप से निराशा होती है. और जब आप खेल नहीं रहे होते, घर पर खाली बैठे होते हैं तो आप इसके बारे में अधिक सोचते हैं.' उन्होंने कहा, 'लेकिन एक बार जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो मेरा पूरा ध्यान मैच पर होता है - चाहे वह क्लब क्रिकेट हो, रणजी ट्रॉफी हो, आईपीएल हो या भारत के लिए खेलना हो. मेरे लिए हर क्रिकेट मैच एक जैसा होता है, चाहे वह किसी भी स्तर का हो.' 

वापसी की पेश की दावेदारी

भारत के लिए नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे से होगी और शार्दुल को दौर के लिए टीम में वापसी की उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'हां, बिल्कुल. मुझे लगता है कि मैं दावेदार हूं. अगला कदम टीम में अपनी जगह बनाना और चयन हासिल करना है. हमेशा यही लक्ष्य होता है.' शार्दुल ने कहा, 'अभी मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सर्वोच्च स्तर है जिसके लिए हम सभी प्रयास करते हैं. यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है, देश के लिए खेलने की प्रेरणा ही मुझे आगे बढ़ाती है. वह जुनून, वह आग, कभी नहीं मिटती.'

आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिकने वाले शार्दुल इंग्लैंड की परिस्थितियों का अनुभव हासिल करने के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'अगर मुझे कोई प्रस्ताव मिलता है तो मैं निश्चित रूप से खेलूंगा. यह एक शानदार नया अनुभव होगा. अभी कोई ठोस योजना नहीं है, लेकिन काउंटी क्रिकेट में उस समय के आसपास छह-सात मैच होते हैं. अगर मुझे चुना जाता है तो इससे मुझे (इंग्लैंड) दौरे से पहले इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढलने में मदद मिलेगी.'

Read More
{}{}