trendingNow12774876
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

जो कहा वो किया...सच साबित हुई शशांक सिंह की भविष्यवाणी, पंजाब की जीत के बाद सबसे ज्यादा वायरल हुआ ये वीडियो

Shashank Singh Old Video: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को हराकर क्वालिफायर-1 में अपना स्थान पक्का कर दिया. टीम ने सोमवार (26 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की.

जो कहा वो किया...सच साबित हुई शशांक सिंह की भविष्यवाणी, पंजाब की जीत के बाद सबसे ज्यादा वायरल हुआ ये वीडियो
Rohit Raj|Updated: May 27, 2025, 10:53 AM IST
Share

Shashank Singh Old Video: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को हराकर क्वालिफायर-1 में अपना स्थान पक्का कर दिया. टीम ने सोमवार (26 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की. उसने 5 बार आईपीएल जीतने वाली मुंबई की टीम को बुरी तरह हरा दिया. इस मैच के बाद टीम के बल्लेबाज शशांक सिंह का वीडियो वायरल हो गया. इसमें उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि पंजाब की टीम अंक तालिका में टॉप-2 में रहेगी.

शशांक ने दी थी चुनौती

आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से कुछ दिन पहले रिकॉर्ड किए गए एक पॉडकास्ट में शशांक से एक सवाल पूछा गया था. उसमें उन्होंने पूरे विश्वास से जवाब दिया था और कहा था कि उनकी बात अगर सच साबित नहीं हो पाए तो उन्हें ट्रोल किया जाए. शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में उनके शब्द अब सच साबित हुए हैं, भले ही उस समय वे कुछ महत्वाकांक्षी लगे हों.

भविष्यवाणी सच साबित होने पर शशांक ने क्या कहा?

पंजाब द्वारा मुंबई को हराने के कुछ ही मिनटों बाद शशांक की साहसिक भविष्यवाणी का क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. पंजाब किंग्स ने खुद भी इस क्लिप को शेयर किया.  अपनी पॉडकास्ट भविष्यवाणी के सच होने पर शशांक ने कहा, ''यह अवास्तविक लगता है. आईपीएल जैसी लीग में शीर्ष दो में रहना आसान नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत संतोषजनक है.''

 

 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए किस आईपीएल टीम के कितने खिलाड़ी? RCB और KKR कोई प्लेयर नहीं, हैरान करने वाली लिस्ट

टीम ने बनाया था प्लान: शशांक

पंजाब को लगातार कम प्रदर्शन करने वाली टीम माना जाता है. उसने 2014 के बाद पहली बार लीग तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग के कोचिंग में टीम को सफलता मिली है. शशांक ने कहा, ''नीलामी के ठीक बाद हमने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और इस साल खिताब जीतने के बारे में बात की. हमारा पहला लक्ष्य शीर्ष दो में समाप्त करना था और हमने उस बाधा को पार कर लिया है.'' पंजाब की टीम अब गुरुवार को अपने घरेलू मैदान मुल्लांपुर में क्वालिफायर 1 खेलेगी. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या गुजरात टाइटंस से होगा.

 

 

ये भी पढ़ें: 1 रन, 1 वाइड और 2 रन पर ऑल आउट...क्रिकेट इतिहास का सबसे अजूबा मैच, 8 बल्लेबाजों का तो खाता भी नहीं खुला

पंजाब-मुंबई मैच में क्या हुआ?

पंजाब के कप्तान अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के 39 गेंदों पर बनाए गए 57 रनों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने 9 गेंद शेष रहते ही मैच को जीत लिया. उसने 18.3 ओवरों में 3 विकेट पर 187 रन बनाए. उसके लिए जोश इंग्लिश ने 73 और प्रियांश आर्या ने 62 रन बनाए. अय्यर ने 16 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाकर मैच को समाप्त किया.

Read More
{}{}