trendingNow12833702
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में इटली...चौंकिए मत! 4 बार फुटबॉल विश्व कप जीत चुका देश क्रिकेट में रचने वाला है इतिहास

Italy in T20 World Cup:फुटबॉल जगत में धमाका करने के बाद इटली ने अब क्रिकेट में भी कमाल करना शुरू कर दिया है. वह इतिहास रचने के कगार पर है. इटली ने बुधवार (9 जुलाई) को द हेग में स्कॉटलैंड को 12 रनों से हराकर आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है.

टी20 वर्ल्ड कप में इटली...चौंकिए मत! 4 बार फुटबॉल विश्व कप जीत चुका देश क्रिकेट में रचने वाला है इतिहास
Rohit Raj|Updated: Jul 10, 2025, 09:24 AM IST
Share

Italy in T20 World Cup: फुटबॉल जगत में धमाका करने के बाद इटली ने अब क्रिकेट में भी कमाल करना शुरू कर दिया है. वह इतिहास रचने के कगार पर है. इटली ने बुधवार (9 जुलाई) को द हेग में स्कॉटलैंड को 12 रनों से हराकर आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है. पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का 2026 संस्करण अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.

अंक तालिका में शीर्ष पर इटली

इटली ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर 2025 में अब तक खेले गए तीन मैचों के बाद कुल पांच अंक हासिल कर लिए हैं. वह अंक तालिका में शीर्ष पर है. यदि जो बर्न्स के नेतृत्व वाली टीम शुक्रवार (11 जुलाई) को द हेग के स्पोर्टपार्क वेस्टव्लियट में अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स को हराने में कामयाब रहती है, तो वे पहली बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

 

फंस गया नेट रनरेट का खेल

अगर इटली नीदरलैंड्स टीम से मैच हार भी जाता है, तो भी उसके पास टी20 वर्ल्ड कप में करने का मौका होगा. इसके लिए उन्हें बस यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अंक तालिका में स्कॉटलैंड और जर्सी से ऊपर रहें. अभी तक जर्सी और स्कॉटलैंड के खाते में 3-3 अंक हैं और वे शुक्रवार को एक-दूसरे का सामना करेंगे. उस मैच के विजेता को इटली के 5 अंकों की बराबरी करने का मौका मिलेगा. इसके बावजूद इटली बेहतर नेट रन रेट के कारण उनसे ऊपर रह सकता है और टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के सपने को पूरा कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Video: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया में खूंखार गेंदबाज की एंट्री? चेन्नई सुपरकिंग्स को बना चुका है चैंपियन

कप्तान बर्न्स का उत्साह

इटली के कप्तान जो बर्न्स ने मैच के बाद कहा, ''अपनी टीम के पहले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने के बाद यह बहुत ही असली जैसा महसूस हो रहा है. मैं इस पल के लिए लड़कों पर वास्तव में गर्व करता हूं. स्कॉटलैंड को हराना, जो एक शानदार टीम है, हमारे खिलाड़ियों, कर्मचारियों और महासंघ द्वारा किए गए बलिदानों के लिए एक अच्छा इनाम है. उम्मीद है कि यह आगे आने वाले बहुत कुछ के लिए एक प्रारंभिक बिंदु है. इस समय यह एक बहुत ही भावुक समूह है. विश्व कप की दहलीज पर होना? यह बहुत ही असली है.''

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर साथ-साथ...लीक हो गई फोटो, फैंस के उड़ गए होश!

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेल चुके हैं बर्न्स

35 वर्षीय बर्न्स ने पिछले साल इटली के लिए डेब्यू किया. वह 2014 से 2020 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट खेले थे. उन्होंने 36.97 की औसत से 1442 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले. कंगारू टीम के लिए 7 वनडे मैचों में उन्होंने 24.33 की औसत से 146 रन बनाए. पिछले साल लग्जमबर्ग के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टी20 मैच खेला. यह इटली के लिए भी उनका पहला ही मुकाबला था.

Read More
{}{}