trendingNow12778591
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

10, 9, 0, 6, 2...होमग्राउंड बना कब्रगाह! अय्यर के माथे पर लगा 'कलंक', इस गेंदबाज ने ढूंढ ली कमजोरी

Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नहीं चला. वह 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.

10, 9, 0, 6, 2...होमग्राउंड बना कब्रगाह! अय्यर के माथे पर लगा 'कलंक', इस गेंदबाज ने ढूंढ ली कमजोरी
Rohit Raj|Updated: May 29, 2025, 08:28 PM IST
Share

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Qualifier 1: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नहीं चला. वह 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. यह मैदान उनके लिए एक बार फिर से अशुभ साबित हुआ. उनका शिकार जोश हेजलवुड ने किया.

होमग्राउंड पर बुरी तरह फेल

श्रेयस अय्यर इस मैदान पर सीजन में पांचवीं बार बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. हर बार वह बुरी तरह फेल रहे हैं. श्रेयस ने पांच पारियों में सिर्फ एक बार ही दहाई का आंकड़ा पार किया. यह मैदान उनके लिए इस सीजन में 'कब्रगाह' साबित हुआ है. वह यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 9, कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 0, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 6 और 2 के स्कोर पर आउट हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बेटा अब...नन्ही परी का सवाल और उलझ गए विराट, भज्जी के जिगर के टुकड़े ने ऐसा क्या पूछ लिया?

चौथी बार हेजलवुड ने किया शिकार

श्रेयस अय्यर इस सीजन में पंजाब के टॉप बल्लेबाजों में एक हैं. वह 500 रन पूरे कर चुके हैं. ऐसे में लग रहा था कि वह आरसीबी के खिलाफ पहले क्वालिफायर में रनों की बारिश कर देंगे, लेकिन उन्हें जोश हेजलवुड ने सस्ते में आउट कर दिया. उन्होंने टी20 क्रिकेट में चौथी बार अय्यर का शिकार किया है. इस दौरान 6 पारियों में 22 गेंद पर उनके खिलाफ 11 रन ही यह बल्लेबाज बना पाया है. 

ये भी पढ़ें: सिर्फ वापसी ही नहीं...अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाने आया टीम इंडिया का ये धुरंधर, विराट के नंबर पर मचाएगा तबाही!

अय्यर का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने इस आईपीएल में 15 मैच खेले हैं. 15 पारियों में उन्होंने 516 रन बनाए हैं. उनका औसत 46.91 का रहा है. अय्यर ने 170.86 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं.

Read More
{}{}