trendingNow12715474
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Video: 'अरे पहले मेरे से पूछो ना', DRS सिग्नल को लेकर बवाल, लाइव मैच में अंपायर पर भड़के श्रेयस अय्यर

IPL 2025, SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शनिवार को खेले गए IPL के हाईस्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अंपायर पर भड़क गए.

Video: 'अरे पहले मेरे से पूछो ना', DRS सिग्नल को लेकर बवाल, लाइव मैच में अंपायर पर भड़के श्रेयस अय्यर
Tarun Verma |Updated: Apr 13, 2025, 11:07 AM IST
Share

IPL 2025, SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शनिवार को खेले गए IPL के हाईस्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अंपायर पर भड़क गए. दरअसल, यह पूरा बवाल डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) को लेकर हुआ था. बता दें कि पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 245 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 18.3 ओवर में ही 246 रन का विशाल टारगेट चेज कर दिया.

DRS सिग्नल को लेकर बवाल

हुआ यूं कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पारी के दौरान पांचवें ओवर में मैदानी अंपायर ने पंजाब किंग्स (PBKS) के स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की दूसरी गेंद को वाइड करार दे दिया. ग्लेन मैक्सवेल इस फैसले से नाखुश दिखे और उन्होंने अंपायर की तरफ 'टी' का इशारा कर डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) लेने की मांग की. फील्डिंग टीम की ओर से DRS की मांग आने पर ऑन-फील्ड अंपायर हमेशा पहले टीम के कप्तान से रिव्यू के बारे में पूछता है और फिर फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजता है.

लाइव मैच में अंपायर पर भड़के श्रेयस अय्यर

ऑन-फील्ड अंपायर ने शनिवार को पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की अनदेखी कर दी और ग्लेन मैक्सवेल की DRS मांग को स्वीकार कर लिया. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस बात से भड़क गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें श्रेयस अय्यर ऑन-फील्ड अंपायर से नाराज हो गए थे. श्रेयस अय्यर गुस्से में ऑन-फील्ड अंपायर से कह रहे थे, 'अंपायर, पहले मुझसे पूछो ना.'

हैदराबाद ने पंजाब को रौंदा

बता दें कि अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ शतक और ट्रेविस हेड के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराया. यह आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है. पंजाब के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने अभिषेक (141 रन) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और हेड (66 रन) के साथ उनकी पहले विकेट की 171 रन की साझेदारी से 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर जीत दर्ज की.

श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए

अभिषेक शर्मा का यह शतक आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाजी का सर्वोच्च स्कोर है. पंजाब ने इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर की 36 गेंद में छह छक्कों और इतने ही चौकों से 82 रन की पारी से छह विकेट पर 245 रन बनाए. अय्यर ने नेहल वढेरा (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी भी की. प्रभसिमरन सिंह (42) और प्रियांश आर्य (36) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 24 गेंद में 66 रन जोड़कर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 34) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 240 रन के पार पहुंचाया.

Read More
{}{}