trendingNow12598495
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान, सलमान खान के 'बिग बॉस' शो में हुआ ऐलान

Punjab Kings New Captain IPL 2025: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. दिसंबर 2024 में नीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा शामिल किए गए दाएं हाथ के बल्लेबाज हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से हाथ मिलाएंगे.

श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान, सलमान खान के 'बिग बॉस' शो में हुआ ऐलान
Rohit Raj|Updated: Jan 12, 2025, 10:08 PM IST
Share

Punjab Kings New Captain IPL 2025: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. दिसंबर 2024 में नीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा शामिल किए गए दाएं हाथ के बल्लेबाज हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से हाथ मिलाएंगे. अय्यर और पोंटिंग इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स में साथ काम कर चुके हैं. पंजाब किंग्स ने सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस में अपने कप्तान के नाम का ऐलान किया. अय्यर को पंजाब किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

अय्यर के लिए शानदार साल

2024 अय्यर के लिए शानदार साल रहा है. वह मुंबई टीम का हिस्सा थे जिसने रणजी और ईरानी ट्रॉफी जीती थी. उन्होंने 2024 के आईपीएल अभियान में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी कोलकाता की टीम चैंपियन बनी थी. उनके नेतृत्व में हाल ही में मुंबई ने अपनी दूसरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है.

ये भी पढ़ें: ​खुलासा: बंदूक लेकर कपिल देव को मारने पहुंच गए थे युवराज के पिता, हैरान कर देगा कारण

श्रेयस अय्यर ने क्या कहा?

30 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ''मुझे सम्मान है कि टीम ने मुझ पर विश्वास जताया है. मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं. टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें क्षमता और प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. मुझे उम्मीद है कि मैं प्रबंधन द्वारा दिखाए गए विश्वास को पूरा करने के लिए अपनी पहली ट्रॉफी हासिल करूंगा.''

 

 

रिकी पोंटिंग ने की तारीफ

हेड कोच रिकी ने कहा, ''श्रेयस के पास खेल के लिए एक बेहतरीन दिमाग है. कप्तान के रूप में उनकी क्षमताएं टीम को प्रदर्शन करने में सक्षम बनाएगी. मैंने पहले भी आईपीएल में अय्यर के साथ अपना समय बिताया है और मैं उनके साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं. उनके नेतृत्व और टीम में प्रतिभा के साथ मैं आने वाले सीजन को लेकर उत्साहित हूं.''

 

 

ये भी पढ़ें: 6 मैच में 5 शतक...नहीं थम रहा तिहरा शतक लगाने वाले क्रिकेटर का तूफान, बना दिया महारिकॉर्ड

पंजाब किंग्स के सीईओ हैं अय्यर के फैन

पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने कहा, ''हमने श्रेयस को अपने कप्तान के रूप में पहचाना था और नीलामी के परिणाम से खुश थे. उन्होंने पहले ही प्रारूप में खुद को मास्टर साबित कर दिया है और टीम के लिए उनका नजरिया हमारे लक्ष्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाती है. उनके और पोंटिंग के फिर से हाथ मिलाने के साथ हमें विश्वास है कि हमारी टीम के पास हमें हमारे पहले खिताब तक पहुंचाने के लिए एक मजबूत नेतृत्व समूह है.''

Read More
{}{}