trendingNow12798381
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

गिल नहीं, ये है असली कैप्टेंसी मैटेरियल... ड्रॉप होने पर हरभजन के बयान से खलबली, BCCI से मक्खी की तरह निकाल फेंका

Team India England Tour: टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली एक युवा टीम नए युग की शुरुआत करने जा रही है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया. बीसीसीआई का फैसला सवालों के घेरे में रहा और अब हरभजन सिंह ने मुद्दे को हवा दे दी है.   

Shubman Gill
Shubman Gill
Kavya Yadav|Updated: Jun 12, 2025, 10:51 PM IST
Share

Team India England Tour: टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली एक युवा टीम नए युग की शुरुआत करने जा रही है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया. बीसीसीआई का फैसला सवालों के घेरे में रहा और अब हरभजन सिंह ने मुद्दे को हवा दे दी है. पूर्व भारती स्पिनर ने एक ऐसे प्लेयर को भविष्य के कप्तान के रूप में चुना है जिसे बीसीसीआई ने टेस्ट टीम से दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंका है. इंग्लैंड टूर के लिए इस शानदार खिलाड़ी को सेलेक्ट तक भी नहीं किया गया.

गिल-पंत को लेकर कही ये बात

नागपुर में विदर्भ क्रिकेट लीग के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए, हरभजन ने जोर देकर कहा कि इंग्लैंड में भारत की सफलता केवल कौशल पर ही नहीं बल्कि मानसिकता पर भी निर्भर करेगी. उन्होंने कहा, 'टीम को खुद पर विश्वास करने की जरूरत है. विश्वास करें कि वे जीत सकते हैं. इस टीम में क्षमता है. ये वही युवा हैं शुभमन गिल, ऋषभ पंत जिन्होंने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के किले को तोड़ दिया. अब फिर से इतिहास बनाने की बारी उनकी है. अवसर बहुत बड़ा है और उन्हें इसे दोनों हाथों से लपकना चाहिए.'

अय्यर को बताया कैप्टेंसी मैटेरियल

हरभजन सिंह ने श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम से ड्रॉप होने पर भी बात की. अय्यर ने आईपीएल में अपनी कप्तानी से सभी का ध्यान खींचा था. वह बतौर कप्तान लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचे. भज्जी ने अय्यर को लेकर कहा, 'श्रेयस अय्यर बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने वनडे में खुद को साबित किया है, विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए हां, उन्हें टीम में होना चाहिए था. लेकिन शायद चयनकर्ता उन्हें अभी लाल गेंद के खिलाड़ी के रूप में नहीं देखते हैं.'

ये भी पढे़ं... वनडे में भी नई हुकूमत... तीनों फॉर्मेट के अलग-अलग कप्तान, घातक ऑलराउंडर को मिली कमान

पिक्चर अभी बाकी है...

हरभजन ने अय्यर को लेकर आगे कहा, 'अगर मैं चयन समिति का हिस्सा होता तो मैं उनके नाम पर विचार करता. लेकिन यह अंत नहीं है उनका सफर लंबा है और वे भविष्य में वनडे कप्तान भी बन सकते हैं. एक दौरा छूटने का मतलब यह नहीं है कि उनका करियर खत्म हो गया है.'

Read More
{}{}