trendingNow12821433
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

VIDEO: श्रेयस अय्यर की मां को पता है उनका 'वीक जोन', 2 गेंदो में कर दिया आउट, वीडियो वायरल

Shreyas Iyer: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुटी हुई है. कुछ बड़े नाम इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं जो फिलहाल अपनी फैमिली के साथ समय बिताने में लगे हुए हैं. उनमें से एक नाम स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी है जिनका एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.   

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer
Kavya Yadav|Updated: Jun 30, 2025, 03:59 PM IST
Share

Shreyas Iyer: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुटी हुई है. कुछ बड़े नाम इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं जो फिलहाल अपनी फैमिली के साथ समय बिताने में लगे हुए हैं. उनमें से एक नाम स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी है जो फिलहाल अपनी फैमिली के साथ मस्ती करते दिखे. उन्होंने अपनी मां के साथ क्रिकेट खेला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और खिताबी जीत में बहुमूल्य भूमिका निभाई थी. टेस्ट से ड्रॉप करने के बाद अय्यर के पक्ष में कई सवाल उठे. हालांकि, अब वह मुद्दा थम चुका है. आईपीएल के बाद फिलहाल अय्यर छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वह अपनी मां के साथ अपने घर में क्रिकेट खेलते दिखे. 

श्रेयस को किया आउट

श्रेयस अय्यर की मां उन्हें गेंदबाजी करती दिख रही हैं. जिसमें उन्होंने दो गेंदो में ही अय्यर का विकेट ले लिया. इसके बाद अपने बेटे के विकेट को भी सेलीब्रेट करती दिखीं. फैंस को ये प्यारा वीडियो काफी पसंद आया. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल होता दिख रहा है. अय्यर ने आईपीएल में अपनी कप्तानी से गर्दा ही उड़ा दिया. वह ऐसे पहले आईपीएल कप्तान बने थे जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाने का कारनामा किया है. 

ये भी पढे़ं... करुण नायर से भी बुरा हाल... टीम इंडिया से कभी नहीं आया कॉल, यूएसए क्रिकेट ने भी दिया 'धोखा', बर्बाद हुए 4 साल

फाइनल में मिली थी हार

अय्यर को आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था. पिछले साल उन्होंने केकेआर को खिताबी जीत भी दिलाई थी. पंजाब ने उन्हें चुना और कप्तानी भी सौंपी, लेकिन फाइनल नें पहुंची आरसीबी ने पंजाब को करारी शिकस्त देकर खिताबी सूखा खत्म किया था. भले ही पंजाब ट्रॉफी से दूर रह गई, लेकिन अय्यर ने कप्तानी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

Read More
{}{}