एशिया कप 2025 में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए बड़ा रोल निभा सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर जिस तरह बैटिंग करते हैं, उससे वह विरोधी टीम के लिए काल बन जाते हैं. श्रेयस अय्यर गेंदबाजों पर हावी होकर खेलने में सक्षम हैं. वह परिस्थितियों के अनुसार पारी संवारना भी जानते हैं, जिससे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के कारण वह टॉप ऑर्डर और लोअर ऑर्डर के बीच अहम कड़ी बन जाते हैं. ऐसे में एशिया कप 2025 में उनकी भूमिका बहुत बड़ी होगी.
टीम इंडिया को अब अपना अगला मैच कब खेलना है?
टीम इंडिया को अब अपना अगला सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप 2025 में खेलना है. एशिया कप 2025 टूर्नामेंट 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा, उसे देखते हुए इस साल एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
भारत का ये बल्लेबाज अकेला ही सेना के बराबर
श्रेयस अय्यर अकेले ही सेना के बराबर हैं. भारत के इस खूंखार बल्लेबाज की बैटिंग देख विरोधी टीम के गेंदबाज भी मानों रहम की भीख मांगने लगते हैं. एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. श्रेयस अय्यर बड़े टूर्नामेंट जिताने में माहिर हैं. श्रेयस अय्यर ने इस साल भारत को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट जिताने में बड़ा रोल निभाया था. श्रेयस अय्यर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर के बल्ले से इस दौरान 2 अर्धशतक निकले हैं.
बेहतर तरीके से करते हैं स्पिनरों का सामना
श्रेयस अय्यर का स्पिनरों के सामने शानदार रिकॉर्ड रहा है. भारत को एशिया कप 2025 में अलग-अलग तरह की चुनौतियों से निपटना होगा, जैसे कि श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी और पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी. इनसे पार पाने के लिए भारत के पास चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर के रूप में एक बेस्ट बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर बीच के ओवरों में स्पिनरों का सामना बेहतर तरीके से करते हैं. एशिया कप 2025 में श्रेयस अय्यर का सामना वानिंदु हसरंगा, राशिद खान, मेहदी हसन मिराज और अबरार अहमद से होगा.
क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 30.66 की औसत और 136.12 की स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने टी20 इंटरनेशनल में 8 अर्धशतक जड़े हैं. श्रेयस अय्यर ने 70 वनडे मैचों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने वनडे में 5 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं. श्रेयस अय्यर ने 14 टेस्ट मैचों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं.