trendingNow12864764
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: 224 ऑलआउट.. प्लेइंग-XI में शुभमन गिल की सबसे बड़ी गलती, हाथ से फिसल सकता है मैच

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. टीम इंडिया के लिए सीरीज दांव पर लगी हुई है. इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है. इसके बावजूद शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट में एक बड़ी गलती देखने को मिली. जिसका खामियाजा पहली पारी में ही देखने को मिला है.   

Shubman Gill and Gautam Gambhir
Shubman Gill and Gautam Gambhir
Kavya Yadav|Updated: Aug 02, 2025, 04:09 PM IST
Share

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. टीम इंडिया के लिए सीरीज दांव पर लगी हुई है. इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है. इसके बावजूद शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट में एक बड़ी गलती देखने को मिली. जिसका खामियाजा पहली पारी में ही देखने को मिला. भारतीय टीम महज 224 के स्कोर पर ही सिमट गई. वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट में विनिंग फॉर्मूला दिखाया है. 

ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम

मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही.टीम इंडिया के दोनों ओपनर सस्ते में पवेलियन लौटे. कप्तान शुभमन गिल 21 रन पर रन आउट हो गए. एकमात्र करुण नायर ने ही 57 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को 224 के आंकड़े तक पहुंचा दिया. पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. 

प्लेइंग-XI में बड़ी गलती

ओवल की पिच को देखा जाए तो भारत की प्लेइंग-XI में बड़ी गलती देखने को मिली है. टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में दो स्पिन ऑलराउंडर्स को जगह दी है. इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर हैं. भले ही पिछले मैच में दोनों ने शानदार बैटिंग से सेंचुरी ठोकी थी, लेकिन ओवल में फीके नजर आए. ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट की दोनों पारियां इस बात की गवाही दे रही हैं. दूसरी ओर इंग्लैंड ने एक भी स्पिनर को नहीं खिलाया है. ऐसे में ओवल टेस्ट में शुभमन गिल को दूसरे ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर एक स्पेशल बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग-XI में शामिल करना चाहिए था या अर्शदीप को शामिल कर इंग्लैंड की नाक में दम कर सकते थे.

ये भी पढे़ं.. 'मैं तो मुंह पर घूंसा जड़ देता...', आकाश दीप पर फूटा पोंटिंग का गुस्सा, अपने बयान से लगाई आग 

ओवल पिच पर बोले थे बेन स्टोक्स? 

इंग्लैंड के परमानेंट कैप्टन बेन स्टोक्स ने इस मुद्दे पर बात छेड़ी थी. मैच से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'ओवल वो जगह है जहां तेज गेंदबाज सबसे ज़्यादा विकेट लेते हैं. इस पिच पर काफ़ी ज्यादा घास है.' बेन स्टोक्स ने साफ कर दिया था आखिर क्यों इंग्लिश टीम ने एक भी स्पिन गेंदबाज को क्यों नहीं खिलाया है. बात करें मुकाबले की तो इस मैच में स्पिनर्स के खाते एक भी विकेट नहीं लगा. रविंद्र जडेजा को 2 ओवरों में आजमाया गया लेकिन स्पिन कारगर साबित नहीं हुई. दोनों पारियों में पेसर्स ने 9-9 विकेट झटके. 

Read More
{}{}