trendingNow12861574
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: पहले कभी नहीं हुआ... गंभीर के 'पिच कांड' पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, डिटेल में बताई इनसाइड स्टोरी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है. आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को शुरू होगा. इस मैच से पहले गौतम गंभीर अपने गुस्से के चलते चर्चा में आ गए हैं. भारतीय कोच और पिच क्यूरेटर को तीखी बहस देखने को मिली. इस मुद्दे पर शुभमन गिल ने भी चुप्पी तोड़ी है.  

Shubman Gill and Gautam Gambhir
Shubman Gill and Gautam Gambhir
Kavya Yadav|Updated: Jul 30, 2025, 08:56 PM IST
Share

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है. आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को शुरू होगा. इस मैच से पहले गौतम गंभीर अपने गुस्से के चलते चर्चा में आ गए हैं. भारतीय कोच और पिच क्यूरेटर को तीखी बहस देखने को मिली. इस मुद्दे पर शुभमन गिल ने भी चुप्पी तोड़ी है. दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की. उन्होंने सीधे कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. 

गंभीर का चढ़ा था पारा

गौतम गंभीर के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वह पिच क्यूरेटर पर झल्लाते दिखे. यहां तक गंभीर ने यह भी कहा, 'तुम सिर्फ पिच क्यूरेटर हो उससे ज्यादा कुछ नहीं. तुम नहीं बताओगे हमें क्या करना है.' दरअसल, पिच क्यूरेटर ने गंभीर को पिच के करीब जाने से रोका था. जिसके चलते गंभीर का माथा ठनका और दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. 

क्या बोले शुभमन गिल?

शुभमन गिल ने इस मुद्दे पर कहा, 'मुझे नहीं पता कि कल क्या हुआ था, क्यूरेटर ने मना क्यों किया. हमने यहां पहले चार मैच खेले हैं. किसी ने हमें मना नहीं किया. बहुत क्रिकेट खेला गया है और हमने विकेट देखा है. पता नहीं यह सब किस बात का था.' कथित तौर पर गंभीर को पिच से ढाई से तीन मीटर दूर रहने के लिए कहा गया था, इस निर्देश ने भारतीय खेमे को चौंका दिया.

गिल ने समझाया रूल

गिल ने नियम के बारे में कहा, 'जहां तक मुझे याद है, ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है. जब तक आप रबर स्पाइक्स पहने हों या नंगे पैर हों, आप पिच को करीब से देख सकते हैं. हमने काफी क्रिकेट देखा और खेला है. मुझे नहीं पता कि यह सब क्या हो रहा है. हम बिलकुल ठीक थे.'

ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: 'दोनों टीमों के लिए मुश्किल..' बाहर होने के बाद बेन स्टोक्स का छलका दर्द, शेड्यूल पर उठा दिए सवाल

पिछले टेस्ट में हैंड शेक कांड पर भी गिल ने चुप्पी तोड़ी और तनावपूर्ण स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह रिश्ता शानदार है. जब आप मैदान पर होते हैं, तो आप जीतने की कोशिश करते हैं. दोनों टीमें काफी प्रतिस्पर्धी रही हैं, और कभी-कभी जोश में आकर कुछ भी हो सकता है. लेकिन मैच खत्म होने के बाद, आपसी सम्मान बना रहता है, इसलिए मैदान पर जो कुछ भी हुआ है उसका कोई पछतावा नहीं होता.'

Read More
{}{}