trendingNow12862893
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

129 शतक ठोकने वाले को भी पछाड़ा... नहीं थम रहा गिल का तूफान, अब इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से उड़ाया गर्दा

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर रिकॉर्ड्स की बौछार कर रहे हैं. सीरीज के आखिरी और 5वें टेस्ट मैच की पहली पारी में भले ही 21 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया. दरअसल, गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान बन गए हैं.

129 शतक ठोकने वाले को भी पछाड़ा... नहीं थम रहा गिल का तूफान, अब इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से उड़ाया गर्दा
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 31, 2025, 10:49 PM IST
Share

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर रिकॉर्ड्स की बौछार कर रहे हैं. सीरीज के आखिरी और 5वें टेस्ट मैच की पहली पारी में भले ही 21 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया. दरअसल, गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 129 शतक ठोकने वाले एक दिग्गज को भी पीछे छोड़ दिया. खाता खोलते ही गिल ने बतौर विदेशी कप्तान एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

गिल ने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में एक और रिकॉर्ड पर कब्जा जमा लिया है. वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान बन गए हैं. गिल अब तक मौजूदा सीरीज में 737 रन जड़ चुके हैं. केनिंग्टन ओवल में जारी टेस्ट मैच की पहली पारी में अपना खाता खोलते ही उन्होंने गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उनसे पहले तक इंग्लैंड में 722 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन (एक टेस्ट सीरीज में) बनाने वाले विदेशी कप्तान बने हुए थे. उन्होंने 1966 में वेस्टइंडीज टीम के इंग्लैंड दौरे पर यह कीर्तिमान बनाया था.

129 शतक ठोकने वाले को छोड़ा पीछे

शुभमन गिल ने इस रिकॉर्ड को नाम करने के दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 129 शतक ठोकने वाले लियोनार्ड हटन को भी पीछे छोड़ा. लियोनार्ड हटन ने 1954 में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे पर 677 रन बनाए थे. वह इस सीरीज में इंग्लैंड टीम के कप्तान थे. गिल ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज ग्रीम स्मिथ को भी पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड दौरे पर 714 रन बनाए थे.

किसी विदेशी कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन

737* - शुभमन गिल, भारत का इंग्लैंड दौरा 2025
722 - गैरी सोबर्स, वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा 1966
714 - ग्रीम स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका का इंग्लैंड दौरा 2003
677 - लियोनार्ड हटन, इंग्लैंड का वेस्टइंडीज दौरा 1954

रन आउट हुए गिल

गिल की बैटिंग की बात करें तो वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट का शिकार हो गए. वह 21 रन बनाकर शानदार लय में दिख रहे थे, तभी एक रन चुराने के चक्कर में वह रन आउट हो गए. गस एटकिंसन की एक गेंद पर रन लेने की फिराक में गिल ने अपना विकेट गंवा दिया, जो भारत के लिए भी एक झटका था, क्योंकि टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई थी.

Read More
{}{}