trendingNow12816504
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

विराट और रोहित से तुलना के लायक नहीं गिल, दुनिया के सामने उजागर हुई ये बड़ी कमजोरी

India vs England Test Series: भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. उसे लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. पूरे मैच में दबदबा बनाए रखने के बावजूद टीम इंडिया को अंतिम दिन शिकस्त का सामना करना पड़ा.

विराट और रोहित से तुलना के लायक नहीं गिल, दुनिया के सामने उजागर हुई ये बड़ी कमजोरी
Rohit Raj|Updated: Jun 26, 2025, 08:02 AM IST
Share

India vs England Test Series: भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. उसे लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. पूरे मैच में दबदबा बनाए रखने के बावजूद टीम इंडिया को अंतिम दिन शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल की काफी आलोचना हुई. कुछ दिग्गजों ने उनकी तुलना विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे पूर्व कप्तानों से की तो कुछ ने गिल को अभी और अधिक समय देने की बात कही.

दिग्गजों से हो रही तुलना

हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने शुभमन गिल को पहले टेस्ट में हार के बाद आलोचना का सामना करना पड़ा. गिल के लिए यह एक अग्नि परीक्षा थी और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने 25 वर्षीय गिल की तुलना उनके पूर्व कप्तानों से करते हुए कहा कि उनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसा मैदान पर करिश्मा नहीं था. रोहित के संन्यास के बाद गिल को टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

रोहित-कोहली जैसा करिश्मा नहीं

हुसैन ने कहा कि गिल आक्रामक होने के बजाय अधिक प्रतिक्रियाशील थे. उन्होंने कहा, ''मैंने देखा कि कोई अपना रास्ता तलाश रहे थे. गिल में रोहित और विराट कोहली जैसा मैदान पर करिश्मा नहीं था. मुझे लगा कि वह गेंद का बहुत पीछा कर रहे थे और आक्रामक होने के बजाय प्रतिक्रियाशील थे.'' स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए हुसैन ने कहा, ''जब रोहित और कोहली कप्तानी करते थे, तो आप देखते ही समझ जाते थे कि कौन इंचार्ज है, लेकिन जब मैंने इस मैच में देखा तो मुझे दो या तीन कप्तान दिखे.''

ये भी पढ़ें: 'खुद कुछ नहीं जीते...', पहले टेस्ट में हार के बाद वायरल हुआ गौतम गंभीर का बयान, रवि शास्त्री पर फूटा था गुस्सा

नासिर हुसैन इस बात से हैरान

भारत के मैच गंवाने पर उन्होंने कहा, ''गिरावट (बैटिंग में कोलैप्स) मुझे चिंतित करती है. भारत में उनके पास शानदार स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं- रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल- लेकिन इंग्लैंड में वे अभी भी एक सीम-गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश में हैं जो बल्लेबाजी भी कर सके.'' 57 साल के नासिर हुसैन ने 1990 और 2004 के बीच इंग्लैंड के लिए 96 टेस्ट मैच खेले हैं.

ये भी पढ़ें: टेस्ट में टी20 की तरह लुटाए रन...शर्मनाक रिकॉर्ड का 'बादशाह' बना आशीष नेहरा का चेला

रवि शास्त्री ने किया बचाव

हालांकि, भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि गिल से जितना मांगा जा सकता था, उससे कहीं अधिक किया है. शास्त्री ने कहा, ''कोचिंग स्टाफ की एक बड़ी भूमिका है कि वे सकारात्मक बातें लें. एक कप्तान के रूप में गिल से जितना मांगा जा सकता था, उससे कहीं अधिक किया है. उन्होंने अपनी पहली टेस्ट कप्तानी में शतक बनाया और छूटे हुए कैच (और गिरावट) उनके नियंत्रण में नहीं थे.''

Read More
{}{}