trendingNow12824943
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

2025 में शुभमन गिल नंबर-1...शतकों का बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, बेन डकेट का तोड़ा 'घमंड'

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया. गिल पहले दिन 114 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पहले दिन का खेल 5 विकेट पर 310 रन बनाकर किया.

2025 में शुभमन गिल नंबर-1...शतकों का बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, बेन डकेट का तोड़ा 'घमंड'
Rohit Raj|Updated: Jul 03, 2025, 12:17 PM IST
Share

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया. गिल पहले दिन 114 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पहले दिन का खेल 5 विकेट पर 310 रन बनाकर किया. गिल ने पहले टेस्ट में 147 रन की पारी खेली थी. यह उनके करियर का सातवां टेस्ट शतक है. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए.

डकेट से आगे निकले गिल

शुभमन गिल ने इस साल चौथा शतक लगाया है. वह 2025 में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के बेन डकेट और वेस्टइंडीज के केसी कार्टी को पीछे छोड़ दिया. डकेट और कार्टी ने अब तक 3-3 शतक जड़े हैं. डकेट के पास दूसरी पारी में गिल की बराबरी करने का मौका होगा. उन्होंने भी भारतीय कप्तान की तरह लीड्स टेस्ट में शतक लगाया था.

वनडे में लगाए 2 शतक

शुभमन गिल ने इस साल फरवरी में दो शतक जड़े थे. यह शतक वनडे फॉर्मेट में आए थे. उन्होंने 12 फरवरी को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन की पारी खेली थी. इसके बाद 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध दुबई में नाबाद 101 रन जड़े. गिल जुलाई 2024 के बाद से अब तक भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं.

ये भी पढ़ें: बर्मिंघम टेस्ट में खराब अंपायरिंग को लेकर मचा बवाल, इंग्लिश गेंदबाज ने इन फैसलों पर उठाई उंगली

करुण नायर फिर फ्लॉप

इंग्लैंड में जारी दूसरे टेस्ट की बात करें तो मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. टीम इंडिया ने महज 15 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. केएल राहुल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से यशस्वी जायसवाल ने करुण नायर (31) के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई. करुण नायर के पवेलियन लौटने के बाद जायसवाल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े. जायसवाल 107 गेंदों में 87 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें: खूंखार बॉलर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर दी जसप्रीत बुमराह की तुलना, गौतम गंभीर-शुभमन गिल के फैसले को बताया 'पागलपन'

नहीं चला नीतीश रेड्डी का बल्ला

यहां से गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े. पिछले मुकाबले की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पंत इस पारी में महज 25 रन ही जोड़ सके. उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही नीतीश रेड्डी (1) भी चलते बने. यहां से गिल ने रवींद्र जडेजा के साथ पहले दिन की समाप्ति तक छठे विकेट के लिए अटूट 99 रन की साझेदारी की. गिल 114 रन पर, जबकि जडेजा 41 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक दो विकेट झटके. ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

Read More
{}{}