trendingNow12595899
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

स्मृति मंधाना बनीं वनडे की 'सिकंदर', 100 मैच से पहले ही लगाया रनों का अंबार, टूटा मिताली राज का रिकॉर्ड

Smriti Mandhana: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पिछले कई दिनों से प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उतरते ही बड़ी उपलब्धि हासिल की. मंधाना महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी.   

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana
Kavya Yadav|Updated: Jan 10, 2025, 06:32 PM IST
Share

Smriti Mandhana Record: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पिछले कई दिनों से प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उतरते ही बड़ी उपलब्धि हासिल की. मंधाना महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी. उन्होंने मिताली राज के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में मंधाना का बल्ला एक बार फिर बोलता नजर आया. 

वर्ल्ड में 15वें नंबर पर पहुंची मंधाना

​​वह अब वनडे में 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की 15वीं महिला हैं. मिताली राज के बाद ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय हैं. लेकिन उन्होंने सबसे तेज इस आंकड़े को छूने के मामले में मिताली राज को पछाड़ दिया. आयरलैंड के खिलाफ मंधाना के बल्ले से शानदार 41 रन की निकली और टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई.

9वें ओवर में बनाया रिकॉर्ड

मंधाना ने भारत के लक्ष्य का पीछा करने के नौवें ओवर में अर्लीन केली की गेंद पर सिंगल लेकर यह उपलब्धि हासिल की. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में मंधाना टीम की कप्तान हैं. उन्होंने 239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. 

ये भी पढ़ें... 'मुझे माफ करें...' चहल के बाद 'मिस्ट्री गर्ल' का बवाली पोस्ट, धनश्री पर साधा निशाना, सामने रख दी पूरी सच्चाई

भारत ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

भारत ने पहले वनडे में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. मंधाना के अलावा मुकाबले में युवा प्रतीका रावल ने भी गजब की पारी को अंजाम दिया. प्रतीका ने 96 गेंद में 89 रन ठोके, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. 

Read More
{}{}