trendingNow12602151
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

स्मृति मंधाना ने 18 नंबर जर्सी की रखी लाज, विराट की तरह बना रहीं रिकॉर्ड्स, राजकोट में रचा इतिहास

Smriti Mandhana: टीम इंडिया की महिला क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना साल दर साल बेमिशाल होती जा रही हैं. मंधाना के बल्ले से रनों का तूफान जारी है. उन्होंने राजकोट में बल्लेबाजी करते हुए महिला क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड को दोहराकर इतिहास रच दिया है.  

Smriti Mandhana and Virat Kohli
Smriti Mandhana and Virat Kohli
Kavya Yadav|Updated: Jan 15, 2025, 01:09 PM IST
Share

Smriti Mandhana: 18 नंबर की जर्सी की अहमियत हर किसी को पता होगी. भारतीय मेंस क्रिकेट में विराट कोहली किंग हैं तो महिला क्रिकेट में इस नंबर की जर्सी टीम इंडिया की क्वीन के हाथों में है. टीम इंडिया की महिला क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना साल दर साल बेमिशाल होती जा रही हैं. मंधाना के बल्ले से रनों का तूफान जारी है, उन्होंने राजकोट में बल्लेबाजी करते हुए महिला क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड को दोहराकर इतिहास रच दिया है. मंधाना भारत की तरफ से महिला वनडे में 10 शतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर बन चुकी हैं. 

10 शतक बनाने वाली पहली भारतीय

वनडे क्रिकेट में मंधाना ने गजब कि कंसिस्टेंसी दिखाई है. उन्होंने एक के बाद एक शतक ठोक रनों का अंबार लगा दिया. आयरलैंड के खिलाफ पिछले वनडे में उन्होंने 4000 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. सबसे तेज ये कारनामा करने वाली मंधाना पहली भारतीय महिला खिलाड़ी साबित हुई थीं. अब उन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. मंधाना वनडे में महिला क्रिकेट के इतिहास में 10 शतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनी हैं.

विराट 'किंग' तो मंधाना महिला क्रिकेट की 'क्वीन'

विराट कोहली को मेंस क्रिकेट में किंग के नाम से जाना जाता है. विराट के नाम वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं, महिला क्रिकेट में मंधाना का बोलबाला हो चुका है क्योंकि यहां वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड मंधाना के नाम दर्ज हो गया है. विराट ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में महज 52 गेंद में शतक ठोक इतिहास रचा था.

80 गेंद में 135 रन की पारी

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी. मंधाना ने महज 80 गेंद में 135 रन बनाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जमाए. दूसरी ओर एक बार फिर प्रतिका रावल का बल्ला बोलता नजर आया. टीम इंडिया ने 30 ओवर से पहले ही 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.

 

Read More
{}{}