trendingNow12619164
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

वनडे में स्मृति मंधाना बेस्ट क्रिकेटर, 6 साल बाद जीता ये स्पेशल अवॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Smriti Mandhana ICC Womens ODI Cricketer Of The Year: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने सोमवार (27 जनवरी) को आईसीसी ने एक बड़े अवॉर्ड के लिए सेलेक्ट किया. मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का पुरस्कार जीता.

वनडे में स्मृति मंधाना बेस्ट क्रिकेटर, 6 साल बाद जीता ये स्पेशल अवॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
Rohit Raj|Updated: Jan 27, 2025, 03:33 PM IST
Share

Smriti Mandhana ICC Womens ODI Cricketer Of The Year:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने सोमवार (27 जनवरी) को आईसीसी ने एक बड़े अवॉर्ड के लिए सेलेक्ट किया. मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का पुरस्कार जीता. 27 वर्षीय बाएं हाथ की बल्लेबाज पिछले साल शानदार फॉर्म में थीं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 13 वनडे खेले. इस दौरान चार शतकों और तीन अर्द्धशतकों की मदद से 747 रन बनाए. इसके अलावा मंधाना ने तीन मैचों में गेंद भी डाली और एक विकेट भी लिया.

मंधाना के नाम खास उपलब्धि

मंधाना ने इस अवॉर्ड को जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वह महिलाओं में दो बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गईं. उनके अलावा न्यूजीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी सूजी बेट्स दो बार यह अवॉर्ड जीत चुकी हैं. मंधाना ने 2018 में अपना पहला आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता था. बेट्स ने 2013 और 2016 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर पुरस्कार जीता था.

 

 

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: बांग्लादेश-वेस्टइंडीज से भी नीचे पाकिस्तान, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में हालत बद से बदतर

दिग्गजों को मात देकर जीता अवॉर्ड

मंधाना ने इस अवॉर्ड को जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लाउरा वोल्वार्ड्ट, श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू और ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर अन्नाबेल सुदरलैंड को हराया. पिछले साल वनडे में बल्ले से भी वोल्वार्ड्ट ने प्रभावित किया था. उन्होंने 12 मैचों में 697 रन बनाए थे. दूसरी ओर, श्रीलंका के लिए नौ मैचों में अटापट्टू ने कुल 458 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: संजय मांजरेकर ने RCB फैंस को दी गहरी चोट, डिविलियर्स पर दिया चौंकाने वाला बयान, बोले- उनका जूस नहीं...

आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड विजेता

स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) - 2012
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) - 2013
सारा टेलर (इंग्लैंड) - 2014
मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 2015
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) - 2016
एमी सैटरथवेट (न्यूजीलैंड) - 2017
स्मृति मंधाना (भारत) - 2018
एलीस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) - 2019
लिजेल ली (दक्षिण अफ्रीका) - 2021
नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) - 2022
चमारी अथापथ्तु (श्रीलंका) - 2023
स्मृति मंधाना (भारत) - 2024.

Read More
{}{}