trendingNow12773830
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

नाव हादसे में बाल-बाल बची सौरव गांगुली के भाई और भाभी की जान, ओडिशा में हो जाती अनहोनी

Sourav Ganguly Brother Boat Accident: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता गांगुली की जान बाल-बाल बच गई. दोनों छुट्टी मनाने के लिए ओडिशा के पुरी गए हुए थे. वहां समुद्र तट पर वाटर स्पोर्ट्स के दौरान यह हादसा हुआ.

नाव हादसे में बाल-बाल बची सौरव गांगुली के भाई और भाभी की जान, ओडिशा में हो जाती अनहोनी
Rohit Raj|Updated: May 26, 2025, 02:35 PM IST
Share

Sourav Ganguly Brother Boat Accident: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता गांगुली की जान बाल-बाल बच गई. दोनों छुट्टी मनाने के लिए ओडिशा के पुरी गए हुए थे. वहां समुद्र तट पर वाटर स्पोर्ट्स के दौरान यह हादसा हुआ. उनकी स्पीडबोट समुद्र में पलट गई थी. इसके बाद सबको तुरंत ही बाहर निकाला गया. अधिकारियों ने उन्हें बचाने के लिए रबर फ्लोट्स का इस्तेमाल किया.

तेज लहरों के कारण पलटी नाव

स्नेहाशीष गांगुली और उनकी वाइफ अन्य लोगों के साथ समुद्र में वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा रहे हैं. तभी अचानक तेज लहरों के कारण नाव पलट गई. अर्पिता गांगुली ने आरोप लगाया कि नाव में यात्रियों की क्षमता कम होने के कारण नाव हल्की थी, जिसके कारण वह पलट गई. उन्होंने कहा, ''समुद्र में पहले से ही तेज लहरें थीं. नाव में 10 लोगों की क्षमता थी, लेकिन पैसे के लालच में उन्होंने केवल तीन से चार लोगों को ही सवार होने दिया. यह दिन की आखिरी नाव थी जो समुद्र में जा रही थी. हमने समुद्र में जाने को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन ऑपरेटरों ने हमें बताया कि सब ठीक है.''

ये भी पढ़ें: 'न तो BGT में खिलाया और न ही...,' सरफराज खान को बाहर करने पर पूर्व क्रिकेटर ने निकाली भड़ास, टीम मैनेजमेंट को लताड़ा

'मैं अभी भी सदमे में हूं'

अर्पिता ने आगे बताया कि जैसे ही वे समुद्र के अंदर जाते ही लहरों ने नाव को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा, "अगर लाइफगार्ड नहीं आते तो हम बच नहीं पाते. मैं अभी भी सदमे में हूं... ऐसा कुछ भी मैंने कभी अनुभव नहीं किया. अगर नाव में और लोग होते, तो शायद यह नहीं पलटती.'' उन्होंने ऐसी गतिविधियों के लिए नावों का संचालन करने वाले ऑपरेटरों की अधिक गहन जांच की भी मांग की.

 

 

ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल से अय्यर तक...KKR को लगाया करोड़ों का चूना, IPL 2025 के बाद टीम से होगी छुट्टी!

क्या है पूरा मामला?

यह घटना रविवार शाम को लाइटहाउस क्षेत्र के नजदीक होटल सोनार बांग्ला के सामने समुद्र तट के पास हुई. अधिकारियों के अनुसार, स्पीडबोट गहरे पानी में जा रही थी, तभी पलट गई. इससे उसमें सवार लोग कुछ समय के लिए पानी में डूब गए और फंस गए. रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों में से किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी.  रिपोर्टों से पता चला है कि स्पीडबोट को एक निजी एडवेंचर कंपनी के तहत काम करने वाले अप्रशिक्षित या अनुभवहीन कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जा रहा था.

Read More
{}{}