India vs England Sourav Ganguly: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि एक साथ चार बदलाव किए. कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के दौरान बताया कि ऋषभ पंत चोट के कारण मैच में नहीं खेल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बाहर रखा गया है. शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज का सेलेक्शन नहीं हुआ. इन चारों की जगह टीम में ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और करुण नायर की वापसी हुई. टीम के चयन से भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली ज्यादा खुश नजर नहीं आए और उन्होंने अंशुल कंबोज को लेकर सवाल उठाए.
पहले मैच में अंशुल ने किया था निराश
सौरव गांगुली ने चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि किसी को भी अंशल कंबोज को सिर्फ एक टेस्ट मैच के आधार पर नहीं आंकना चाहिए. कंबोज ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट डेब्यू किया था और गेंदबाजी की शुरुआत की थी. उन्होंने 18 ओवर में 1/89 के आंकड़े के साथ केवल बेन डकेट को आउट किया और 4.94 रन प्रति ओवर से अधिक दिए. उनकी औसत गति 128 किमी/घंटा थी, जो बाद में 125 किमी/घंटा तक गिर गई.
अंशुल के सपोर्ट में गांगुली
अंशुल को एक सपाट पिच पर लाइन, लेंथ और गति के लिए संघर्ष करना पड़ा. इस कारण अगले मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. बिस्कफार्म इवेंट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली ने कहा, ''अंशुल कंबोज को सिर्फ एक टेस्ट मैच के आधार पर न आंकें. वह एक युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत सारे विकेट लिए हैं. हमें राय बनाने से पहले पांच, छह, यहां तक कि आठ टेस्ट पर खिलाड़ियों का आकलन करने की आवश्यकता है.''
ये भी पढ़ें: अब सिराज का भी लिया जाएगा नाम...कपिल देव के इस क्लब में 'DSP' की एंट्री, लिस्ट में सिर्फ 3 भारतीय
मुकेश को नहीं चुनने पर उठाए सवाल
गांगुली ने कहा, "मुझे मुकेश कुमार को नेशनल टीम में न देखकर आश्चर्य हुआ, खासकर लाल गेंद क्रिकेट में. उनके घरेलू आंकड़े जबरदस्त हैं और ये स्थितियां उनकी गेंदबाजी शैली के लिए पूरी तरह से अनुकूल होतीं. उम्मीद है कि उन्हें निकट भविष्य में अपना अवसर मिलेगा.''
कुलदीप को भारत को बनाए रखना चाहिए: गांगुली
कुलदीप पिछले कुछ सालों से भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनर होने के बावजूद पांचों टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए. भारत ने स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दी. गांगुली ने कहा, ''मुझे लगता है कि इंग्लैंड चार तेज गेंदबाजों के साथ गया था. उन्होंने विकेट पर थोड़ी घास छोड़ी थी. मैं मान रहा हूं कि यह जानबूझकर था. भारत के पास अतीत में जडेजा और अश्विन जैसे गुणवत्ता वाले स्पिनर रहे हैं. मैं वास्तव में चाहता था कि कुलदीप मैनचेस्टर, लॉर्ड्स और यहां तक कि बर्मिंघम में भी खेले होते. गुणवत्ता वाली स्पिन के बिना पांचवें दिन एक टीम को आउट करना मुश्किल है.''
ये भी पढ़ें: खतरे में गौतम गंभीर की नौकरी...टेस्ट सीरीज हारते ही हो जाएगी छुट्टी? दिग्गज क्रिकेटर के बयान से मची सनसनी
गांगुली ने दिग्गजों को किया याद
गांगुली ने कहा, "हमने देखा कि जब भारत ने बल्लेबाजी की तो इंग्लैंड के आक्रमण में कोई बेहतरीन स्पिनर नहीं था और वे विकेट नहीं ले सके. पहले के समय में टीमों के पास महान स्पिनर थे. चाहे वह वॉर्न, मुरलीधरन, इंग्लैंड के स्वान और पनेसर, या यहां तक कि हमारे अपने हरभजन और कुंबले. कुलदीप वह हैं जिन्हें भारत को बनाए रखना चाहिए. वह हमारे भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं.''