trendingNow12049498
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Heinrich Klaasen: 32 साल के खूंखार बल्लेबाज ने छोड़ा टेस्ट क्रिकेट, अचानक फैसले से सबको चौंकाया

साउथ अफ्रीका के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ हाल ही में अपना आखिरी रेड बॉल इंटरनेशनल मैच खेला. अब 32 साल के हेनरिक क्लासेन ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट क ऐलान कर दिया है. 

Heinrich Klaasen: 32 साल के खूंखार बल्लेबाज ने छोड़ा टेस्ट क्रिकेट, अचानक फैसले से सबको चौंकाया
Shivam Upadhyay|Updated: Jan 08, 2024, 02:35 PM IST
Share

Heinrich Klaasen Retirement: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उनके अचानक इस फैसले से हर कोई हैरान है. हाल ही में भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर ने अपने करियर का आखिरी मैच खेला था. अब क्लासेन ने फैंस को अपने रिटायरमेंट के फैसले से चौंका दिया है. हालांकि, क्लासेन व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे.

सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी

क्लासेन ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अभी भी पहले जैसा, एक ही नाम के साथ. बस एक अलग मानसिकता और एक नया खेल. कुछ रातों में सोये बिना यह सोचने के बाद कि क्या मैं सही निर्णय ले रहा हूं. मैंने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह एक कठिन निर्णय है जो मैंने लिया है, क्योंकि यह खेल का मेरा अब तक का पसंदीदा फॉर्मेट है. मैदान के अंदर और बाहर जिन लड़ाइयों का मैंने सामना किया, उन्होंने मुझे एक बेहतरीन क्रिकेटर बनाया है. यह एक शानदार सफर रहा और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सका. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे रेड बॉल करियर में अहम भूमिका निभाई.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Heinrich Klaasen (@heinie45)

2019 में किया था डेब्यू

बात करें इस बल्लेबाज के टेस्ट करियर की तो क्लासेन ने 2019 में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में डेब्यू किया. हालांकि, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। सिर्फ 4 मैचों में ही उनका करियर सिमटकर रह गया. उन्होंने 4 मैचों में 104 रन बनाए. इन मैचों में उनके बल्ले से कोई भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला. 

फर्स्ट क्लास में शानदार हैं आंकड़े 

हेनरिक क्लासेन ने फर्स्ट क्लास करियर में शानदार आंकड़े रहे हैं. उन्होंने 85 फर्स्ट क्लास मैचों में 5347 रन बनाए हैं. इनमें उन्होंने 12 शतक और 24 बेहतरीन अर्धशतक लगाए हैं. वह साउथ अफ्रीका के लिए 54 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें चार शतक के साथ 1723 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 43 मैच खेलत हुए 722 रन बनाए हैं. वहीं, आईपीएल में वह 19 मैचों में 504 रन बना चुके हैं. इस लीग में उनके नाम एक शतक भी है.

Read More
{}{}