trendingNow12508912
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs SA: चक्रवर्ती की मेहनत बेकार... आखिरी ओवरों में पलटी बाजी, साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता दूसरा T20

IND vs SA 2nd T20: साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 इंटरनेशनल में तीन विकेट से रौंदकर सीरीज में वापसी कर ली है. भारत ने डरबन में पहला टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी. हालांकि, अब यह चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है.

IND vs SA: चक्रवर्ती की मेहनत बेकार... आखिरी ओवरों में पलटी बाजी, साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता दूसरा T20
Shivam Upadhyay|Updated: Nov 10, 2024, 11:59 PM IST
Share

IND vs SA 2nd T20 Match Highlights: साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 इंटरनेशनल में तीन विकेट से रौंदकर सीरीज में वापसी कर ली है. भारत ने डरबन में पहला टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी. हालांकि, अब यह चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है. पहले बैटिंग करते हुए भारत को 6 विकेट पर 124 रन पर रोकने के बाद साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया. 

स्टब्स-कोएत्जी ने पलट दी बाजी

भारतीय टीम ने वरुण चक्रवर्ती के पंजे के दम पर मैच में वापसी करते हुए पकड़ मजबूत कर ली थी, लेकिन 17वें ओवर में गेराल्ड कोएत्जी के छक्के और ट्रिस्टन स्टब्स के चौके ने मोमेंटम शिफ्ट किया. 18वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर कोएत्जी ने लगातार दो चौके जड़े, जिससे मेजबान टीम की जीतने की उम्मीद जागी. इसके बाद 19वें ओवर में स्टब्स ने चार चौके जड़कर जीत दिला दी. ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंद में नाबाद 47, जबकि गेराल्ड कोएट्जी ने आखिरी ओवरों में नौ गेंद में नाबाद 19 रन की आक्रामक पारी खेली. दोनों ने 20 गेंद में 42 रन की अटूट साझेदारी से टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया.

वरुण की मेहनत पर फिर पानी

124 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए रयान रिकेलटन और रीजा हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े. अर्शदीप ने रिकेलटन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. पारी का छठा ओवर कप्तान सूर्यकुमार ने वरुण चक्रवर्ती को थमाया और उन्होंने फिरकी का जादू दिखाते हुए इस ओवर में विपक्षी कप्तान ऐडन मारक्रम को चलता किया. इसके बाद वरुण रुके नहीं और एक के बाद एक पांच बल्लेबाजों को अपने चार ओवर के स्पेल में निपटा दिया. हालांकि, उनका स्पेल भारत को मैच नहीं जिता सका. चक्रवर्ती ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटके, जो उनका टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.

भारतीय बल्लेबाज रहे फ्लॉप

पहले मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर करने वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में 124 रन तक ही पहुंच सकी. टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या (39 नाबाद), अक्षर पटेल (27) और तिलक वर्मा (20) के कुछ रन जुटाने की वजह से भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंच सका. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सका. पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार और रिंकू सिंह जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी सस्ते में पवेलियन लौट गए.

Read More
{}{}