trendingNow12702576
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

वेस्टइंडीज के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट में बवाल, कोच ने दिया इस्तीफा, बताया बड़ा कारण

South Africa Cricket: वाल्टर के कोच रहते साउथ अफ्रीका ने पिछले साल मेंस टी20 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. वहां रोहित शर्मा की कप्तानी वली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया था. वाल्टर के रहते साउथ अफ्रीका ने 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था.

वेस्टइंडीज के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट में बवाल, कोच ने दिया इस्तीफा, बताया बड़ा कारण
Rohit Raj|Updated: Apr 01, 2025, 11:53 PM IST
Share

South Africa Cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेट के बाद अब साउथ अफ्रीका में उठापठक देखने को मिला है. वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, बोर्ड ने रोवमैन पॉवेल को टी20 की कप्तानी से हटा दिया गया. उनके स्थान पर शाई होप को कप्तानी मिली है. अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट के सामने भी एक नई परेशानी सामने खड़ी हो गई. रॉब वाल्टर ने दक्षिण अफ्रीका मेंस व्हाइट बॉल टीमों के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है.

वाल्टर ने बताया कारण

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के एक बयान के अनुसार, वाल्टर ने 'व्यक्तिगत कारणों' से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनके स्थान पर नए कोच के नाम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है.  2023 में वाल्टर ने पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर की जगह ली. उनका साउथ अफ्रीका क्रिकेट के साथ चार साल का कॉन्ट्रैक्ट था. उन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक के लिए कोच बनाया गया था. दो साल बाद टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका ही करेगा. उसके साथ नामीबिया और जिम्बाब्वे सह-मेजबान हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: BCCI Central Contract: श्रेयस अय्यर-ईशान किशन की खुलेगी किस्मत? विराट-रोहित को नहीं होगा नुकसान

वाल्टर को टीम पर गर्व

एक बयान में वाल्टर के हवाले से कहा गया, "साउथ अफ्रीका को कोचिंग देना एक अविश्वसनीय सम्मान रहा है. मुझे इस बात का बहुत गर्व है कि हमने एक साथ क्या हासिल किया है. खिलाड़ी, सहायक कर्मचारी और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट समुदाय इस पूरी यात्रा में शानदार रहे हैं. जबकि मेरे लिए दूर जाने का समय आ गया है, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम बढ़ती रहेगी और और भी बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचेगी.''

ये भी पढ़ें: सातवें आसमान पर श्रेयस अय्यर..पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत, ऋषभ पंत की टीम ने टेके घुटने

साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन

वाल्टर के कोच रहते साउथ अफ्रीका ने पिछले साल मेंस टी20 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. वहां रोहित शर्मा की कप्तानी वली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया था. वाल्टर के रहते साउथ अफ्रीका ने 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था. उसे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. वह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के कोच थे. साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

Read More
{}{}