trendingNow12579632
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

SA vs PAK: WTC 2025 की पहली फाइनलिस्ट टीम बनी साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान को रौंदकर रचा इतिहास

पाकिस्तान को सेंचुरियन टेस्ट मैच में हराकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. दरअसल, तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की पहली फाइनलिस्ट बनी है.

SA vs PAK: WTC 2025 की पहली फाइनलिस्ट टीम बनी साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान को रौंदकर रचा इतिहास
Shivam Upadhyay|Updated: Dec 29, 2024, 05:42 PM IST
Share

WTC Final 2025 South Africa Qualifies: पाकिस्तान को सेंचुरियन टेस्ट मैच में हराकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. दरअसल, तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) की पहली फाइनलिस्ट बनी है. साउथ अफ्रीका के लिए यह ऐतिहासिक क्षण इसलिए है, क्योंक यह पहला मौका है जब उसने WTC फाइनल में जगह बनाई है.

टॉपर है साउथ अफ्रीका

मजबूत बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच दो विकेट से जीत लिया और 2025 ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद प्रोटियाज पहले से ही डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में टॉप पर थे. मौजूदा एडिशन में 11 टेस्ट खेलने वाली साउथ अफ्रीका ने 7 जीत के साथ 66.67% PCT हैं.

ऐसा रहा अब तक का सफर

साउथ अफ्रीका का मौजूदा WTC एडिशन में अब तक के सफर पर नजर डालें तो उसकी शुरुआत भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर ड्रॉ सीरीज के साथ हुई. इसके बाद न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. हालांकि, प्रोटियाज ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान से बाहर प्रभावशाली जीत के साथ वापसी की. इसके बाद घरेलू मैदान पर भी शानदार प्रदर्शन किया. टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम ने दावेदार ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका को पीछे छोड़ते हुए, अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई. इंतजार है तो बस दूसरे फाइनलिस्ट का.

पाकिस्तान को रौंदा

फाइनल क्वालीफिकेशन बर्थ कन्फर्म करने के लिए एक जीत की आवश्यकता वाली साउथ अफ्रीकी टीम को पाकिस्तान ने सेंचुरियन टेस्ट जीतने के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया. हालांकि, मेजबानों की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि उन्होंने तीसरे दिन स्टंप्स तक सिर्फ 27 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. चौथे दिन के खेल की शुरुआत करते हुए कप्तान टेम्बा बावुमा ने एडेन मार्करम के साथ मिलकर कुछ हद तक संयम बनाए रखा, लेकिन पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने कहर बरपाते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की सांसें अटकाने का काम किया. प्रोटियाज टीम 99/8 पर लड़खड़ा रही थी, लेकिन कगिसो रबाडा (31*) ने मार्को जेनसन (16*) के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज पार कराई.

Read More
{}{}