trendingNow12800740
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

साउथ अफ्रीका ने हटाया 'चोकर्स' का तमगा...वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती तेम्बा बावुमा की टीम, मार्करम के आगे झुके कंगारू

WTC Final 2025 South Africa vs Australia: साउथ अफ्रीका ने आखिरकार अपने ऊपर लगे चोकर्स को तमगे को हटा दिया है. उसने 27 साल बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी को जीत लिया है. अफ्रीकी टीम ने शनिवार (14 मई) को इंग्लैंड के लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीत लिया.

साउथ अफ्रीका ने हटाया 'चोकर्स' का तमगा...वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती तेम्बा बावुमा की टीम, मार्करम के आगे झुके कंगारू
Rohit Raj|Updated: Jun 14, 2025, 06:50 PM IST
Share

South Africa vs Australia WTC Final Match Result: साउथ अफ्रीका ने आखिरकार अपने ऊपर लगे चोकर्स को तमगे को हटा दिया है. उसने 27 साल बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी को जीत लिया है. अफ्रीकी टीम ने शनिवार (14 मई) को इंग्लैंड के लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल टेस्ट के चौथे दिन उसने 5 विकेट से जीत हासिल की. एडेन मार्करम ने सेंचुरी और कप्तान तेम्बा बावुमा ने फिफ्टी लगाकर टीम को सफलता दिलाई. इन दो बल्लेबाजों ने कंगारू टीम को झुकने पर मजबूर कर दिया.

1998 में जीता था यह टूर्नामेंट

अफ्रीकी टीम 1998 के बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी को जीतने में सफल हुई है. पिछली बार उसने 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी को अपने नाम किया था. यह टूर्नामेंट साल 2000 तक 2 बार इसी नाम से चला. आईसीसी ने बाद इसके नाम को बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया.

हर बार मिला नया चैंपियन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह तीसरा संस्करण है. 2019-2021 चक्र में न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन बनी थी. जून 2021 में उसने इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेले गए फाइनल में भारत को हराया था. इसके बाद दूसरा 2021 से 2023 तक हुआ. फाइनल मैच जून 2023 में इंग्लैंड के ओवल में आयोजित हुआ. इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हरा दिया. अब साउथ अफ्रीका ने 2023-25 चक्र को जीत लिया. इस तरह हर बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप एक नया विजेता मिला.

ये भी पढ़ें: WTC Final Prize Money: चैंपियन टीम पर होगी पैसों की बारिश, भारत-पाकिस्तान को कितने रुपये मिलेंगे?

पहली पारी में रबाडा ने की घातक बॉलिंग

मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए. उसके लिए ब्यू वेबस्टर ने 72 और स्टीव स्मिथ ने 66 रन की पारी खेली. अफ्रीकी टीम के लिए कगिसो रबाडा ने 5 और मार्को यानसेन ने 3 विकेट लिए. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 138 रनों पर सिमट गई. डेविड बेडिंघम ने 45 और बावुमा ने 36 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान कमिंस ने 6 विकेट लिए. कंगारू टीम को पहली पारी में 74 रनों की बढ़त मिल गई.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हिट-विकेट आउट होने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, ये रही चौंकाने वाली लिस्ट

मार्करम और बावुमा ने दिलाई जीत

इसके बाद साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरी पारी में 207 रनों पर ऑलआउट करके उसे बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया. इस तरह कंगारू टीम की कुल बढ़त 281 रनों की हो गई. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट मिला. बावुमा की टीम ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और एडेन मार्करम के शतक की बदौलत जीत हासिल कर ली. बावुमा ने टीम के लिए अहम 66 रन बनाए. वियान मुल्डर ने 27 रनों का योगदान दिया. मार्करम 207 गेंद पर 136 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके लगाए. जब टीम को जीत के लिए 6 रन बनाने थे, लेकिन मार्करम आउट हो गए. उनके पवेलियन लौटते समय सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके पास पहुंचे और उन्हें शानदार पारी खेलने के लिए बधाई दी. डेविड बेडिंघम 21 और कायेल वेरेयेन 4 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने मैच को समाप्त कर दिया.

Read More
{}{}