trendingNow12773182
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: SRH ने 110 रन से मारा मैदान... KKR का 'काल' बनी ये तिकड़ी, काव्या मारन के धुरंधरों की जीत से विदाई

पैट कमिंस की अगुवाई वाले सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने आईपीएल 2025 से जीत के साथ विदाई ली है. उसने अपने आखिरी लीग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से शिकस्त दी. काव्या मारन की SRH इस सीजन में 14 मैचों में 6 जीत के साथ 13 अंक लेकर छठे स्थान पर रही.

IPL 2025: SRH ने 110 रन से मारा मैदान... KKR का 'काल' बनी ये तिकड़ी, काव्या मारन के धुरंधरों की जीत से विदाई
Shivam Upadhyay|Updated: May 25, 2025, 11:41 PM IST
Share

SRH vs KKR Highlights: पैट कमिंस की अगुवाई वाले सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने आईपीएल 2025 से जीत के साथ विदाई ली है. उसने अपने आखिरी लीग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से शिकस्त दी. काव्या मारन की SRH इस सीजन में 14 मैचों में 6 जीत के साथ 13 अंक लेकर छठे स्थान पर रही. वहीं, केकेआर ने 14 मैचों में 5 जीत के साथ 12 अंक लेकर 8वें स्थान पर रहकर सीजन समाप्त किया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड की तूफानी पारियों से SRH ने 278 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. KKR के बल्लेबाज पहाड़नुमा लक्ष्य के तले दब गए और टीम पूरे 20 ओवर खेले बिना ही 8 गेंदें पहले 168 रन पर सिमट गई.

SRH की ये तिकड़ी बनी KKR का 'काल'

हैदराबाद की इस प्रचंड जीत में हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड और जयदेव उनादकट की तिकड़ी ने कमाल किया. पहले क्लासेन और हेड का तूफान आया और फिर उनादकट (24 रन देकर 3 विकेट) ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए ईशान मलिंगा (3 विकेट), हर्ष दुबे (3 विकेट) के साथ केकेआर के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया. क्लासेन ने 39 गेंदों में 9 छक्के और 7 चौकों के साथ 105 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, जबकि हेड के बल्ले से 76 रनों का तूफान आया. उन्होंने 40 गेंदों की अपनी इस पारी में 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए. अभिषेक ने तेज बैटिंग करते हुए 16 गेंदों में 32 रन बनाए. इन पारियों ने हैदराबाद की जीत की नींव रखी.

नहीं चले KKR के बल्लेबाज

मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR के बल्लेबाज रनों का पहाड़ तले दब गए. आंद्रे रसेल (0), रिंकू सिंह (9), अंगकृष रघुवंशी (14), क्विंटन डिकॉक (9) जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए. सुनील नरेन (31), मनीष पांडे (37) और हर्षित राणा (34) ने टीम को जीत की तरफ ले जाने की कोशिश जरूर की, लेकिन विफल रहे.

गेंदबाजों की खूब हुई धुनाई

KKR की बैटिंग से पहले उनके गेंदबाजों ने भी निराश किया. उनकी क्लासेन और हेड ने जमकर धुनाई की. वरुण चक्रवर्ती 3 ओवर में 54 रन देकर सबसे महंगे रहे. आंद्रे रसेल ने भी दो ओवर में 34 रन दे दिए. एनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर में 60 रन लुटा दिए. सुनील नरेन ने दो विकेट जरूर लिए, लेकिन उन्होंने भी चार ओवर में 42 रन लुटाए. हर्षित राणा ने 3 ओवर में 40 रन दिए. वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में एक विकेट लेकर 39 रन दिए.

Read More
{}{}