IPL 2025 SRH vs RR Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अपने 'ट्रॉफी मिशन' की शुरुआत जीत के साथ की है. उसने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (23 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रन से जीत हासिल की थी. सनराइजर्स की टीम पिछले साल फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार गई थी, लेकिन इस पैट कमिंस और उनके साथियों का लक्ष्य किसी भी हाल में ट्रॉफी को जीतना है.
राजस्थान ने जमकर किया मुकाबला
राजस्थान के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. नियमित कप्तान संजू सैमसन फील्डिंग करने नहीं उतरे. वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे. सनराइजर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन टीम 44 रन पीछे रह गई. उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन बनाए. सनराइजर्स ने राजस्थान के खिलाफ लगातार चौथे मुकाबले में जीत हासिल की है. वहीं, घरेलू मैदान पर उसने छह मैचों में पांचवीं बार राजस्थान को हराया. दूसरी ओर, रॉयल्स ने आईपीएल में अपना सबसे बड़ा टोटल (242 रन) बनाया. हालांकि, टीम को जीत हासिल नहीं हुई. राजस्थान ने 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ शारजाह में बनाए गए 226 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा मैच टोटल
इस मैच में कुल 528 रन बने. आईपीएल इतिहास में किसी मैच में ओवरऑल यह दूसरा सबसे बड़ा टोटल है. इससे पहले पिछले साल बेंगलुरु में सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मिलकर 549 रन बनाए थे.
आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा कुल स्कोर
549 - SRH बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024
528 - SRH बनाम RR, हैदराबाद, 2025*
523 - SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024
469 - CSK बनाम RR, चेन्नई, 2010
459 - PBKS बनाम KKR, इंदौर, 2018
458 - PBKS बनाम LSG, मोहाली, 2023
ये भी पढ़ें: आईपीएल की सैलरी में कितना टैक्स देंगे विराट कोहली? 21 करोड़ में से कटेंगे इतने रुपये
ईशान ने लगाया पहला शतक
ईशान किशन ने सनराइजर्स के लिए अपने पहले ही मैच में शतक ठोक दिया. उन्हें मुंबई इंडियंस ने पिछले साल के अंत में रिलीज कर दिया था. सनराइजर्स ने मेगा ऑक्शन में ईशान को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वह फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खड़े उतरे और उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया. ईशान 47 गेंद पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. इस दौरान किशन का स्ट्राइक रेट 225.53 का रहा. ट्रेविस हेड ने 31 गेंद पर 67 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. हेनरिच क्लासेन ने 14 गेंद पर 34, नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंद पर 30 और अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद पर 24 रन बनाए.
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 23, 2025
राजस्थान के गेंदबाजों ने लुटाए रन
राजस्थान के गेंदबाजों के लिए यह मैच भूलने वाला रहा. जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन लुटाए. महेश तीक्ष्णा ने 4 ओवर में 52 रन दिए और उन्हें दो सफलता मिली. फजहलहक फारूकी ने 3 ओर में 49 रन दिए. संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: गरीबी में आटा गीला...मोहम्मद रिजवान ने खेल-खेल में कर दिया कांड, नसीम शाह को उठाना पड़ा नुकसान
जुरेल और सैमसन का अर्धशतक बेकार
जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन ही बना पाई. उसके लिए ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद पर 70 और संजू सैमसन ने 37 गेंद पर 66 रन बनाए. शिमरॉन हेटमायर ने आखिरी ओवरों में 23 गेंद पर 42 और शुभम दुबे ने 11 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाकर हार के अंतर को कम किया. सनराइजर्स के लिए सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए. मोहम्मद शमी और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.