सेलेक्टर्स ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए बड़ा ऐलान किया है और टेस्ट टीम में 6 साल बाद एक खतरनाक क्रिकेटर की एंट्री करवाई है. इस क्रिकेटर ने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये टैलेंटेड ऑफ स्पिनर अभी तक 122 विकेट झटक चुका है. सही मायने में इस क्रिकेटर के डूबते टेस्ट करियर को संजीवनी मिल गई है. आखिर कौन है ये क्रिकेटर और किस टीम का है, आइए जानते हैं-
टेस्ट सीरीज से पहले अचानक हुआ बड़ा ऐलान
श्रीलंका को 17 जून से गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है. बांग्लादेश के खिलाफ गॉल में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमिटी ने 18 सदस्यीय श्रीलंका टीम का ऐलान किया है. सेलेक्टर्स ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए 6 साल बाद खतरनाक ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय की टेस्ट टीम में एंट्री करवाई है.
6 साल बाद इस खूंखार गेंदबाज की टेस्ट टीम में एंट्री
अकिला धनंजय श्रीलंका के बेहद खतरनाक ऑफ स्पिनर हैं. अकिला धनंजय ने 14 अगस्त 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. अकिला धनंजय ने उस मैच में 6 विकेट झटके थे. सेलेक्टर्स ने एक बार फिर अकिला धनंजय पर भरोसा दिखाया है और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 17 जून से गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच में लिए चुन लिया है.
टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड
अकिला धनंजय का टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड है. अकिला धनंजय ने श्रीलंका के लिए अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 विकेट चटकाए हैं. अकिला धनंजय ने श्रीलंका के लिए अभी तक 42 वनडे मैचों में 59 विकेट और 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 30 विकेट झटके हैं. श्रीलंका की टीम में इसके अलावा पथुम निसांका, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस और कुसल मेंडिस जैसे स्टार क्रिकेटर्स चुने गए हैं.
पहले टेस्ट के लिए टीम
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, ओशदा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, कुसल मेंडिस, पसिंदु सोरियाबंदरा, सोनल दिनुशा, पवन रथनायके, प्रभात जयसूर्या, थारिंडु रथनायके, अकिला धनंजय, मिलन रथनायके, असिता फर्नांडो, कासुन राजिता, इसिथा विजेसुंदरा.