trendingNow12577446
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Steve Smith: बैक टू बैक शतक! लारा-गावस्कर की बराबरी के बाद खुलकर बोले स्मिथ, खोला वापसी का राज

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दो मैचों में दो शतक लगाकर अपनी फॉर्म हासिल कर ली है. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में शतक ठोकने के बाद इस दिग्गज ने अपने कमबैक को लेकर बड़ा खुलासा किया.

Steve Smith: बैक टू बैक शतक! लारा-गावस्कर की बराबरी के बाद खुलकर बोले स्मिथ, खोला वापसी का राज
Shivam Upadhyay|Updated: Dec 27, 2024, 07:44 PM IST
Share

Steve Smith Australia: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ फॉर्म में लौट चुके हैं. भारत-ऑस्ट्रलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगातार दो शतक जड़कर उन्होंने कमबैक किया. पहले गाबा और फिर मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शतक बनाए. मेलबर्न में शतक लगाने के साथ इस बल्लेबाज ने महान सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा के टेस्ट में लगाए शतकों (34) की बराबरी कर ली. स्मिथ ने अब अपने इस जबरदस्त कमबैक का राज खोला है.

फॉर्म में लौटे स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ स्टीव स्मिथ को पता था कि वह रन नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन कभी भी फॉर्म से बाहर नहीं हुए. उन्होंने 18 महीने के अंतराल के बाद एक हफ्ते के अंदर भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट शतक जड़ दिए. ब्रिसबेन में अपना 33वां शतक बनाने के बाद स्मिथ ने शुक्रवार को एमसीजी में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन सुनील गावस्कर के 34 शतकों के तत्कालीन विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. 

कैसे की वापसी?

यह पूछे जाने पर कि जब आसानी से रन नहीं बन रहे थे तब वह इतने दिनों तक कैसे डटे रहे, तो स्मिथ ने यहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'कभी-कभी आप गेंद पर अच्छी तरह से शॉट लगा सकते हैं जो मुझे लगता है कि मैंने आप सभी से तब कहा था जब मैं रन नहीं बना रहा था. मुझे वास्तव में ऐसा लग रहा था कि मैं काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और मुझे लगता है कि फॉर्म से बाहर होने और रन नहीं बना पाने में अंतर है. मुझे लगा कि मैं गेंद को अच्छी तरह से मार रहा हूं. ' 

खुद पर रखा भरोसा

स्मिथ ने आगे कहा, 'मेरा मतलब है कि आपको भरोसा रखना होगा. आप जो करने की कोशिश कर रहे हैं, उस पर आपको थोड़ा भरोसा रखना होगा. मैं अब तक काफी समय से खेल रहा हूं और मुझे पता है कि उतार-चढ़ाव हो सकते हैं. पर थोड़ा भरोसा रखिये.' स्मिथ के पांच मैचों की सीरीज समाप्त होने से पहले 10000 टेस्ट रन बनाने की उम्मीद है. वह टेस्ट में 10000 टेस्ट रनों की उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग जैसे कुछ चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे.

Read More
{}{}