trendingNow12799916
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

AUS vs SA: WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ हुई ये घटना, आनन-फानन में ले जाना पड़ा हॉस्पिटल

ऑस्ट्रेलिया को उस समय बड़ा झटका लगा, जब लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन के खेल के दौरान स्टीव स्मिथ को नजदीकी अस्पताल में एक्स-रे के लिए भेजा गया. दरअसल, अपने दाहिने हाथ की छोटी उंगली में कंपाउंड डिस्लोकेशन के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

AUS vs SA: WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ हुई ये घटना, आनन-फानन में ले जाना पड़ा हॉस्पिटल
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 14, 2025, 12:25 AM IST
Share

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया को उस समय बड़ा झटका लगा, जब लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन के खेल के दौरान स्टीव स्मिथ को नजदीकी अस्पताल में एक्स-रे के लिए भेजा गया. दरअसल, अपने दाहिने हाथ की छोटी उंगली में कंपाउंड डिस्लोकेशन के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. साउथ अफ्रीका की बैटिंग के दौरान 20वें ओवर में स्मिथ के साथ यह घटना हुई.

20वें ओवर में हुई घटना

20वें ओवर में जब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ एक शॉट खेला, जिसकी टाइमिंग सही न होने के कारण गेंद स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ की ओर गई. इसी कैच को लपकने के दौरान स्मिथ चोटिल हो गए. स्मिथ स्टंप से लगभग 14 मीटर की दूरी पर खड़े थे, लेकिन उन्हें रिएक्ट करने का ज्यादा समय नहीं मिला, जिसके चलते वह कैच नहीं पकड़ सके और इंजर्ड भी हो गए. इसके तुरंत बाद ही वह सीधे मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को फीलिंग के लिए बुलाया गया. 

मैदान पर नहीं लौटे स्मिथ, ले जाना पड़ा अस्पताल

स्मिथ चाय के बाद के सत्र में मैदान पर वापस नहीं आए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को 'दाएं हाथ की छोटी उंगली में कम्पाउंड डिस्लोकेशन हुआ है'. CA ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेडिकल स्टाफ ने मैदान पर उनका मूल्यांकन किया और एक्स-रे और आगे के उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया.' डिस्लोकेशन का मतलब है कि स्मिथ का वेस्टइंडीज के उनके टेस्ट दौरे में खेलना स्पष्ट रूप से संदेहास्पद है, जो दस दिनों में शुरू हो रहा है. 

जीत से 69 रन दूर साउथ अफ्रीका

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क की 58 रन की पारी और जोश हेजलवुड के साथ आखिरी विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की बदौलत 207 रन बनाए थे, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका 282 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. हालांकि, एडेन मारक्रम के नाबाद शतक और कप्तान टेम्बा बावुमा की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने साउथ अफ्रीका को WTC फाइनल जीतने की दहलीज पर ला दिया है. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जिताने के करीब खड़ा कर दिया है. दिन का खेल खत्म होने तक मारक्रम 102 और बावुमा 65 रन पर नाबाद रहे. चौथे दिन ये दोनों ही बल्लेबाज बिना किसी नुकसान पर टीम को खिताबी जीत तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

Read More
{}{}