trendingNow12838351
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

शुभमन गिल-जैक क्रॉली 'विवाद' में सुनील गावस्कर का IPL कनेक्शन, जोनाथन ट्रॉट पर क्यों भड़के अनिल कुंबले?

Shubhman Gill-Zak Crawley Controversy: लॉर्ड्स में भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का अंत काफी तीखा रहा. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट पर तीखे शब्दों से हमला किया. दिन के खेल के अंत में जब सिर्फ 10 मिनट बचे थे और भारत व इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर बराबर हो चुके थे, तब माहौल गरमा गया.

शुभमन गिल-जैक क्रॉली 'विवाद' में सुनील गावस्कर का IPL कनेक्शन, जोनाथन ट्रॉट पर क्यों भड़के अनिल कुंबले?
Rohit Raj|Updated: Jul 13, 2025, 03:26 PM IST
Share

Shubhman Gill-Zak Crawley Controversy: लॉर्ड्स में भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का अंत काफी तीखा रहा. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट पर तीखे शब्दों से हमला किया. दिन के खेल के अंत में जब सिर्फ 10 मिनट बचे थे और भारत व इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर बराबर हो चुके थे, तब माहौल गरमा गया. जसप्रीत बुमराह की तीसरी गेंद का सामना करने से पहले क्रॉली चार बार दूर हटे. इसके बाद गिल का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उन्हें लगा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी समय बर्बाद कर रहे हैं. 

गिल ने बजाई थी ताली

बुमराह की गेंद क्रॉली के दस्ताने पर लगी, तो उन्होंने अपना हाथ देखने के लिए थोड़ा समय लिया और फिजियो को बुलाया. इस दौरान गिल की बेन डकेट के साथ भी तीखी बहस हो गई. जैसे ही क्रॉली को उनकी चोट के लिए चेक किया जा रहा था, गिल ने व्यंगात्मक ताली बजाई और पवेलियन की ओर इशारा किया. इससे माहौल फिर से गरमा गया. इसके बाद बुमराह की एक बाहर जाती हुई सीमिंग डिलीवरी ने उन्हें छकाया और एक रोमांचक दिन के खेल का अंत हुआ.

सुनील गावस्कर का IPL कनेक्शन

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इस दुश्मनी का कारण यह बताया कि आईपीएल में ज्यादा इंग्लिश खिलाड़ी नहीं खेलते हैं.  तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद सुनील गावस्कर ने ऑन-एयर कहा, "...इंग्लैंड इसे आखिरी ओवर बनाना चाहता था. भारतीयों को लगा कि यह थोड़ी सी खेल भावना है. शायद ऐसा ही था. ऐसा होने का एक कारण है. वह यह है कि आईपीएल में बहुत सारे इंग्लिश खिलाड़ी नहीं खेलते हैं. यही मेरी सोच है. इस इंग्लैंड टीम से जो रूट और बेन स्टोक्स आईपीएल में नहीं खेलते.''

'IPL से पहले कुछ खिलाड़ियों के बीच बहुत दुश्मनी थी'

गावस्कर ने आगे कहा, ''अन्य टीमों के साथ क्या हुआ है कि उनके बहुत सारे खिलाड़ी आईपीएल में हैं. वे भारतीय खिलाड़ियों के साथ घुलमिल गए हैं, उनके साथ यात्रा की है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम साझा किया है. मैं यही कहता रहता हूं कि आईपीएल से पहले कुछ खिलाड़ियों के बीच बहुत दुश्मनी थी, जो क्रूरता की हद तक थी. वह तीव्रता अभी भी है, जैसे आर्चर यशस्वी को गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच बहुत टकराव होता है क्योंकि वे आईपीएल में नहीं खेलते हैं.''

ये भी पढ़ें:  ऋषभ पंत के रन आउट होने से पलट गया मैच? केएल राहुल ने अपने इस रिएक्शन से मचा दी सनसनी

ट्रॉट ने गिल पर साधा निशाना

इस विवाद पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने शुभमन गिल के व्यवहार की आलोचना की. ट्रॉट ने कहा कि एक कप्तान को संयम दिखाना चाहिए और अच्छा उदाहरण पेश करना चाहिए. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि शुभमन गिल का रवैया उन्हें पूर्व कप्तान विराट कोहली की याद दिला रहा था, जो मैदान पर अक्सर आक्रामक और भिड़ने वाले स्वभाव के लिए जाने जाते थे. ट्रॉट ने जियोहॉटस्टार पर कहा, ''शुभमन गिल का यह व्यवहार मुझे पसंद नहीं आया. कप्तान के तौर पर आपको टीम के लिए उदाहरण बनना चाहिए. विरोधी से बहस या उंगली उठाना खेल की भावना से हटकर है. मैं प्रतिस्पर्धा और मैदान पर सख्ती के पक्ष में हूं, लेकिन कभी-कभी आपको इन सब से ऊपर उठना होता है. हालांकि, यह निश्चित रूप से कल के मैच को और दिलचस्प बनाता है.''

ये भी पढ़ें: बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान, अचानक 4 खतरनाक खिलाड़ियों की धमाकेदार एंट्री, टीम की ताकत हो गई डबल    

कुंबले ने ट्रॉट पर किया पलटवार

ट्रॉट की टिप्पणी के बाद पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले गिल के बचाव में आए और कहा कि ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम जानबूझकर दिन का खेल खत्म होने से पहले एक भी ओवर खेलने से बच रही थी. उन्होंने कहा, ''ढाई टेस्ट मैचों के बाद, यानी सीरीज के ठीक आधे समय में, कोई खास अंतर नहीं है. आप जानते हैं, इंग्लैंड के नजरिए से, वे सिर्फ एक ओवर खेलना चाहते थे. शायद वे एक भी ओवर नहीं खेलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने खेलना ही पड़ा. जोफ्रा आर्चर को जब विकेट मिला तो वे भी निराश थे. इस लिहाज से अगले दो दिनों तक यह मैच देखना शानदार होगा.''

Read More
{}{}