Sunil Narine: आईपीएल 2025 का आगाज कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत के साथ हुआ. लीग के 18वें सीजन के इस पहले मुकाबले में आरसीबी के कप्तानी रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर खेलते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बोर्ड पर लगाए. इस पारी के दौरान ही एक खूंखार बॉलर ने आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए छक्कों का शतक पूरा कर बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया.
574 टी20 विकेट लेने वाले बॉलर का 'शतक'
दरअसल, वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर और टी20 क्रिकेट में 574 विकेट हासिल कर चुके सुनील नरेन ने केकेआर के लिए खेलते हुए आईपीएल में छक्कों का शतक लगा दिया है. इसके साथ ही वह आंद्रे रसेल के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं. नरेन ने मुकाबले में तूफानी बैटिंग करते हुए 26 गेंदों में 44 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के भी ठोके. उन्होंने अजिंक्य रहाणे (56) के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.
तीसरा छक्का लगाते ही...
मैच में अपना तीसरा छक्का लगाते ही सुनील नरेन ने केकेआर के लिए 100 छक्के लगाने का आंकड़ा पूरा कर लिया। पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने यह शॉट लगाया। वह आंद्रे रसेल (206) और नितीश राणा (107) के बाद तीन बार की चैंपियन केकेआर के लिए 100 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं.
केकेआर के लिए IPL में सबसे ज्यादा छक्के
आंद्रे रसेल- 206*
नितीश राणा- 107
सुनील नरेन – 100*
रॉबिन उथप्पा- 85
यूसुफ पठान- 85
गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 सीजन में आईपीएल डेब्यू करने वाले नरेन पिछले सीजन में शानदार फॉर्म में थे. वह श्रेयस अय्यर एंड कंपनी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उन्होंने तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने में उनकी मदद की. आईपीएल 2024 में बल्ले और गेंद से अपने शानदार प्रदर्शन के लिए नरेन को सीजन का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (MVP) का चुना गया. आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने उन्हें रिटेन किया.