trendingNow12529016
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

SRH Full Squad IPL Auction 2025: SRH ने तैयार की महारथियों की फौज, यहां देखें पूरा स्क्वाड, किसपर लुटाए सबसे ज्यादा रुपये?

SRH full Squad IPL Auction 2025:  आईपीएल 2024 में ट्रॉफी से चूकने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने एक बार फिर आगामी सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. पहले हैदराबाद की टीम ने घातक खिलाड़ियों को रिटेंशन लिस्ट में शामिल किया, अब मेगा ऑक्शन में भी कमर कस ली है. रिटेन किए गए प्लेयर्स पर इस टीम ने खूब पैसा लुटाया, वहीं ऑक्शन में नामी प्लेयर्स पर मोटी रकम खर्च की.

SRH Full Squad
SRH Full Squad
Kavya Yadav|Updated: Nov 26, 2024, 01:05 AM IST
Share

SRH full Squad IPL Auction 2025: आईपीएल 2024 में ट्रॉफी से चूकने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने एक बार फिर आगामी सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. पहले हैदराबाद की टीम ने घातक खिलाड़ियों को रिटेंशन लिस्ट में शामिल किया, अब मेगा ऑक्शन में भी कमर कस ली है. रिटेन किए गए प्लेयर्स पर इस टीम ने खूब पैसा लुटाया, वहीं ऑक्शन में नामी प्लेयर्स पर मोटी रकम खर्च की. टीम ने 75 करोड़ रुपये रिटेंशन जबकि 44.80 करोड़ ऑक्शन में खर्च किए.

SRH का पूरा स्क्वाड

अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, पैट कमिंस, नितीश रेड्डी, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ब्रेडन कार्स, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह, जीशान अंशारी, मोहम्मद शमी, एडम जाम्पा, ईशान मलिंगा.

SRH की रिटेंशन लिस्ट

1. पैट कमिंस
2. अभिषेक शर्मा
3. नितीश कुमार रेड्डी
4. हेनरिक क्लासेन 
5. ट्रैविस हेड

कौन रहा सबसे महंगा?

हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें 4 बल्लेबाज जबकि एक ऑलराउंडर कमिंस शामिल रहे. इन प्लेयर्स पर हैदराबाद ने 75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. हैदराबाद ने रिटेन किए गए प्लेयर्स में हेनरिक क्लासेन पर 23 करोड़ रुपये लुटाए. वहीं, ऑक्शन में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को सबसे ज्यादा 10 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. 

Read More
{}{}