trendingNow12847263
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

सुरेश रैना ने चुनी इतिहास की अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, जिगरी को ही बाहर कर चौंकाया, PAK प्लेयर को एंट्री

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 'मिस्टर आईपीएल' सुरेश रैना अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड-11 चुनी है, जिसमें उन्होंने अपनी जिगरी को ही बाहर कर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने अपने दोस्त और भारत के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को ही इस वर्ल्ड-11 में जगह नहीं दी.

सुरेश रैना ने चुनी इतिहास की अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, जिगरी को ही बाहर कर चौंकाया, PAK प्लेयर को एंट्री
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 20, 2025, 12:00 AM IST
Share

Suresh Raina Picks World 11: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 'मिस्टर आईपीएल' सुरेश रैना अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड-11 चुनी है, जिसमें उन्होंने अपनी जिगरी को बाहर कर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने अपने दोस्त और भारत के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को ही इस वर्ल्ड-11 में जगह नहीं दी. इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन सबसे चौंकाने वाला फैसला यह रहा कि रैना ने अपने ही जिगरी दोस्त और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर कर दिया है.

जिगरी को न चुनकर चौंकाया

इस वर्ल्ड-11 में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय महेंद्र सिंह धोनी का न होना है. धोनी और रैना की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों ने न केवल लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए साथ खेला, बल्कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी अटूट रिश्ता साझा किया. धोनी की कप्तानी में ही भारत ने टी20 विश्व कप (2007), वनडे विश्व कप (2011) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) जीती.

इन दिग्गजों को किया शामिल

रैना की टीम में अलग-अलग दौर के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और भारत के सचिन तेंदुलकर को ओपनर बल्लेबाज के रूप में चुना. रैना की इस वर्ल्ड-11 में वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स के साथ-साथ भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह भी शामिल हैं. टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम और एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी शामिल हैं.

रैना के सेलेक्शन में गेंदबाजी में स्पिन पर ज्यादा जोर दिया गया है, जिसमें दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न, भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक शामिल हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के कलाई के स्पिनर पॉल एडम्स को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में चुना गया है.

सुरेश रैना द्वारा चुनी गई वर्ल्ड-11 

ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स, युवराज सिंह, इयान बॉथम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शेन वार्न, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, सकलैन मुश्ताक और पॉल एडम्स (इम्पैक्ट प्लेयर).

Read More
{}{}