trendingNow12420958
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Indian Cricket : 'बेहद मजबूत...', वर्ल्ड कप विनिंग कोच ने भारतीय क्रिकेट को लेकर दिया दिल जीतने वाला बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप विनिंग कोच राहुल द्रविड़ ने एक ऐसा बयान दिया है जो टीम इंडिया के फैंस का दिन बना देगा. द्रविड़ ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट बेहद मजबूत है.

Indian Cricket : 'बेहद मजबूत...', वर्ल्ड कप विनिंग कोच ने भारतीय क्रिकेट को लेकर दिया दिल जीतने वाला बयान
Shivam Upadhyay|Updated: Sep 08, 2024, 09:18 PM IST
Share

Rahul Dravid Statement : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि बढ़ते प्रतिभा पूल की बदौलत भारतीय क्रिकेट एक 'बेहद शक्तिशाली' ताकत के रूप में विकसित हुआ है. यह अब देश के कोने-कोने तक भी फैल गया है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के सूत्रधार रहे द्रविड़ ने कहा कि एक मजबूत क्लब क्रिकेट संस्कृति का नेशनल टीम में शहर के क्रिकेटरों के दबदबे की पुरानी प्रवृत्ति को खत्म करने में काफी योगदान है. बता दें कि हाल ही में द्रविड़ आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच नियुक्त हुए हैं.

'भारतीय क्रिकेट बेहद शक्तिशाली है'

माउंट जॉय क्लब के 50वें वर्ष के जश्न के दौरान भारत के पूर्व कोच ने कहा, 'अगर आप आज भारतीय क्रिकेट को देखें, तो भारतीय क्रिकेट बेहद मजबूत है, यह बेहद शक्तिशाली है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि प्रतिभाएं हर जगह से, देश के हर कोने से आती है.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि अगर आप जीआर विश्वनाथ के समय में जाएं या जब मैं अपना करियर शुरू कर रहा था, तब भी ज्यादातर प्रतिभाएं बड़े शहरों या कुछ चुनिंदा राज्यों से आती थीं.' 

'पहले बड़े शहरों में आना पड़ता था'

द्रविड़ ने आगे कहा, 'छोटी जगहों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी क्रिकेट खेलने के लिए बड़े शहरों में आना पड़ता था. मेरा मानना है कि मौजूदा दौर में आप देख रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट में हर जगह से खिलाड़ी आ रहे हैं.' द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के बढ़े हुए स्तर का उदाहरण घरेलू क्रिकेट से दिया. उन्होंने कहा, 'आप अब रणजी ट्रॉफी के स्तर को देखिये, आप किसी भी टीम को हलके में नहीं ले सकते है.' उन्होंने कहा, 'मैं किसी का अनादर नहीं कर रहा हूं लेकिन जब मैंने खेलना शुरू किया था तब दक्षिण क्षेत्र में तमिलनाडु और हैदराबाद को छोड़कर हम अन्य टीमों के प्रति थोड़े आश्वस्त होकर खेलते थे, लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर सकते है. हर टीम मजबूत है.'

राजस्थान के हेड कोच हुए नियुक्त

हाल ही में राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के रूप में नियुक्त किया गया. द्रविड़ रॉयल्स फ्रैंचाइज़ के साथ खेलने और कोचिंग दोनों ही क्षमताओं में निकटता से जुड़े रहे हैं. आईपीएल 2014 में बतौर मेंटर टीम से जुड़ने से पहले द्रविड़ ने 2011 से 2013 तक राजस्थान की कप्तानी भी की. द्रविड़ ने भारत ए और अंडर-19 टीमों के कोच भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए मेंटर के रूप में भी काम किया. 2021 में वह भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में चुने गए. इस साल भारत के विजयी टी20 वर्ल्ड कप अभियान के साथ उनका यह कार्यकाल खत्म हो गया.

Read More
{}{}