trendingNow12692311
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

क्रिकेट के मैदान से सीधे अस्पताल पहुंचे तमीम इकबाल, हार्ट अटैक के बाद अचानक किया गया एडमिट

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को एक घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान सोमवार को सीने में दर्द हुआ और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 36 साल के तमीम इकबाल ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग के 50 ओवर के मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की अगुवाई कर रहे थे, तभी यह घटना घटी.

क्रिकेट के मैदान से सीधे अस्पताल पहुंचे तमीम इकबाल, हार्ट अटैक के बाद अचानक किया गया एडमिट
Tarun Verma |Updated: Mar 24, 2025, 02:16 PM IST
Share

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को एक घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान सोमवार को सीने में दर्द हुआ और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 36 साल के तमीम इकबाल ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग के 50 ओवर के मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की अगुवाई कर रहे थे, तभी यह घटना घटी. तमीम इकबाल ने मैच से पहले टॉस में हिस्सा लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और अस्पताल ले जाने से पहले मैदान पर ही उनका प्रारंभिक उपचार किया गया.

तमीम इकबाल को आया हार्ट अटैक

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने कहा, 'उन्होंने (तमीम इकबाल) सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच की गई और ईसीजी किया गया. थोड़ी समस्या थी और कई बार आप तुरंत समझ नहीं पाते कि हृदय की स्थिति क्या है. पहली ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट में समस्या सामने आई है. उन्होंने (तमीम इकबाल) कहा कि उन्हें असहजता महसूस हो रही है और वे ढाका वापस जाना चाहते हैं.'

अस्पताल में इलाज चल रहा

टीम के एक अधिकारी तारिकुल इस्लाम ने कहा, 'ढाका के बाहरी इलाके सावर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और बांग्लादेशी जनता से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का आग्रह किया गया है.' यह समझा जा रहा है कि तमीम इकबाल का ऑपरेशन किया जा रहा है और उसके हृदय में एक रिंग (एक स्टेंट, एक छोटी जालीदार ट्यूब.. जो दिल की रुकी हुई नसों में डाली जाती है, ताकि उसे खुला रखा जा सके और अच्छे से खून का फ्लो सुनिश्चित किया जा सके) लगाई जाएगी.

तमीम इकबाल से मिलने गए BCB के सदस्य

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी निर्धारित बोर्ड की बैठक रद्द कर दी है, जिसमें कई बोर्ड सदस्य अस्पताल में तमीम इकबाल से मिलने गए. तमीम इकबाल ने साल 2007 से 2023 तक सभी फॉर्मेट्स में बांग्लादेश के लिए 391 मैच खेले हैं. तमीम इकबाल ने 15,000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाए हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में वह शतक बनाने वाले एकमात्र बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं.

Read More
{}{}