trendingNow12866976
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

आखिरी दिन आखिरी वार की बारी... ओवल में चमत्कार करेगा भारत, टीम इंडिया की ये त्रिमूर्ति दिलाएगी जीत!

IND vs ENG 5th Test Day 5: भारत को आज अपनी 25 दिन की कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है, जिसके लिए उसे लंदन के ओवल मैदान पर पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन चमत्कार करने की जरूरत है. सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मुकाबला अपने नाम करना होगा.

आखिरी दिन आखिरी वार की बारी... ओवल में चमत्कार करेगा भारत, टीम इंडिया की ये त्रिमूर्ति दिलाएगी जीत!
Tarun Verma |Updated: Aug 04, 2025, 02:22 PM IST
Share

IND vs ENG 5th Test Day 5: भारत को आज अपनी 25 दिन की कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है, जिसके लिए उसे लंदन के ओवल मैदान पर पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन चमत्कार करने की जरूरत है. सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मुकाबला अपने नाम करना होगा. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा था. चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 76.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 339 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड जीत से 35 रन ही दूर है. भारत इस मुश्किल हालात से भी यह टेस्ट मैच जीत सकता है. 3 खतरनाक खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में जीत दिला सकते हैं.

1. आकाशदीप

भारत के तेज गेंदबाज आकाशदीप ओवल टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर को ढेर कर टीम इंडिया को एक ऐतिहासिक जीत दिला सकते हैं. आकाश दीप का सबसे बड़ा हथियार उनकी स्विंग है. आकाश दीप की अंदर आती गेंद का विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं होता. आकाशदीप अपनी धारदार सीम बॉलिंग के लिए भी जाने जाते हैं. आकाशदीप मैच के किसी भी हालात में विकेट लेने में माहिर हैं. ओवल टेस्ट के आखिरी दिन आसमान में बादल छाए रहने के कारण भारतीय तेज गेंदबाजों की गेंदें अधिक सीम और स्विंग कर सकती हैं.

2. मोहम्मद सिराज

ओवल टेस्ट के आखिरी दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड की टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं. मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा 20 विकेट हासिल कर चुके हैं. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (2 रन) और ऑलराउंडर जेमी ओवरटन (0 रन) इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज 76.2 ओवर फेंक चुके हैं. आपको बता दें कि 3.4 ओवर के बाद ही भारत को नई ड्यूक्स की गेंद मिलेगी. नई ड्यूक्स की गेंद लेकर मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं.

3. वॉशिंगटन सुंदर

ओवल टेस्ट के आखिरी दिन ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर भी टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने में माहिर हैं. जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन के सामने कप्तान शुभमन गिल को ओवल टेस्ट के आखिरी दिन पहले सेशन में मोहम्मद सिराज के साथ वॉशिंगटन सुंदर को अटैक पर उतारना चाहिए. वॉशिंगटन सुंदर एक तरफ पर रन रोकेंगे. वहीं, दूसरी तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज आसानी से इंग्लैंड के विकेट निकाल सकते हैं.

Read More
{}{}