trendingNow12506603
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs SA: सैमसन का तूफान.. स्पिनर्स की फिरकी, अफ्रीका के वर्ल्ड कप वाले जख्म पर भारत ने ठोकी कील

India vs South Africa: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया ने गहरा जख्म दिया था. तब कप्तान थे रोहित शर्मा और अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने उसी जख्म पर कील ठोक दी है. पहले टी20 में ही साउथ अफ्रीका को अपने घर में ही बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है.   

Team India
Team India
Kavya Yadav|Updated: Nov 09, 2024, 12:11 AM IST
Share

IND vs SA 1st T20: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया ने गहरा जख्म दिया था. तब कप्तान थे रोहित शर्मा और अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने उसी जख्म पर कील ठोक दी है. पहले टी20 में ही साउथ अफ्रीका को अपने घर में ही बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से करारी शिकस्त दी. प्रोटियाज टीम के बड़े नामी खिलाड़ी परखी हुई पिचों पर भी फिसड्डी साबित हुए. 

संजू सैमसन बने अफ्रीका के नाइटमेयर

साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. बतौर ओपनर उतरे संजू सैमसन अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए नाइटमेयर साबित हुए. उन्होंने कप्तान मारक्रम के फैसले को गलत साबित होने में देर नहीं लगाई. सैमसन ने मेजबान टीम को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया. महज 50 गेंद में संजू के बल्ले से 107 रन निकले, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के देखने को मिले. 

नहीं चला क्लासेन-मिलर का जादू

साउथ अफ्रीका टीम में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे खूंखार बल्लेबाज भी मौजूद थे. भारत का 203 का टारगेट इन बल्लेबाजों के सामने मामूली नजर आ रहा था. लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने प्रोटियाज टीम के सपने को चूर-चूर कर डाला. क्लासेन महज 25 रन बनाकर आउट हुए जबकि मिलर 18 रन ही बना सके. 

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

भारत की तरफ से गेंदबाजी में कमाल देखने को मिला. शुरुआत स्विंग मास्टर अर्शदीप सिंह ने की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने विरोधी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. भारत ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. 

Read More
{}{}