trendingNow12826884
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

W,W,W,W,W,W... DSP सिराज के पंजे से एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया का कमबैक, मिली 180 रन की बढ़त

हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की 300+ रन की बड़ी साझेदारी के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को 407 रन पर समेट दिया है. मोहम्मद सिराज ने पंजा खोलते हुए 6 विकेट चटकाए, जबकि आकाशदीप ने 4 विकेट लिए. भारत को 180 रन की बड़ी बढ़त मिली है.

W,W,W,W,W,W... DSP सिराज के पंजे से एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया का कमबैक, मिली 180 रन की बढ़त
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 04, 2025, 10:38 PM IST
Share

India Takes 180 Runs Lead: हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के ताबड़तोड़ शतकों के बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में जबरदस्त वापसी की. मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की शानदार गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को 407 रन पर समेटकर 180 रन की बड़ी बढ़त बनाई है. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. मोहम्मद सिराज ने पंजा खोला और 6 विकेट चटकाए, जबकि आकाशदीप ने इंग्लैंड को 4 झटके दिए. एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम भारत के स्कोर के करीब पहुंच जाएगी, जब ब्रूक और स्मिथ की जोड़ी क्रीज पर थी. हालांकि, सिराज और आकाशदीप ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से ऐसा नहीं होने दिया. जेमी स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद लौटे. ब्रूक ने 158 रन की पारी खेली.

ब्रूक-स्मिथ ने लगाए ताबड़तोड़ शतक

दूसरे दिन स्टंप्स तक 77/3 के स्कोर से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की तीसरे दिन शुरुआत खराब हुई. लगातार दो गेंदों पर सिराज ने जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) को चलता किया. हालांकि, इसके बाद ब्रूक और स्मिथ की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरू कर दिया. स्मिथ ने तो तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 80 गेंदों में शतक जड़ा. दूसरी, ओर पिछले मुकाबले में 99 रन पर आउट होकर निराशा से पवेलियन लौटे ब्रूक ने भी शतक जमाया. स्मिथ ने 207 गेंदों में 21 चौके और चार चौके लगाते हुए नाबाद 184 रन बनाए. वहीं, ब्रूक 158 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

आकाशदीप ने खोला भारत की वापसी का दरवाजा

ब्रूक और स्मिथ की छठे विकेट के लिए 300 रनों से ऊपर की साझेदारी को तोड़ना भारत के लिए मुश्किल साबित हो रहा था. हालांकि, इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों से कुछ कैच भी छूटे. लेकिन आकाशदीप की के खतरनाक इनस्विंगर गेंद ने ब्रूक को चारों खाने चित करते हुए बोल्ड मारा, जहां से टीम इंडिया की वापसी के दरवाजे खुल गए. 387 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को यह झटका लगा था. इंग्लैंड को ऑलआउट करने के इस गोल्डन चांस को सिराज-आकाशदीप ने दोनों हाथों से कबूला और इंग्लैंड को अगले 20 रनों के अंदर समेट दिया. 

सिराज ने खोला पंजा

मोहम्मद सिराज ने मुकाबले में कुल 6 विकेट लिए. इंग्लैंड की पारी का आखिरी विकेट उन्होंने ही झटका. सिराज ने भारत के लिए सबसे किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 19.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट को चटकाए ही. साथ ही उनका इकॉनमी भी 3.60 रन का रहा. आकाशदीप ने 20 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट चटकाए. बाकी गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली. भारत 180 रन की बढ़त के साथ मुकाबले में काफी आगे है. टीम को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में शानदार बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के सामने विशाल लक्ष्य रखना होगा.

Read More
{}{}